सिंगिंग कैसे सीखे या सिंगर कैसे बने (Singing Tips In Hindi)

सिंगिंग कैसे सीखे या सिंगर कैसे बने। किसी के पास सिंगिंग के लिए बचपन से टैलेंट होता है तो किसी का सिंगर बनने का सपना होता है। कहा जाता है की सिंगिंग एक नैचरल टैलेंट है, इस तरह का नैचरल टैलेंट बहुत कम लोगो में देखने को मिलता है। पहले के टाइम में जिसकी आवाज़ सरूली हो वही सिंगर बन पाते थे लेकिन आज के टाइम में आपकी आवाज़ सरूली ना हो तो भी आप रैप आर्टिस्ट बन सकते है या कुछ रॉक म्यूजिक कर सकते है।

singing kaise sikhe singer kaise bane

बस आप में एक जनून होना चाहिए की मुझे इस फील्ड में कुछ करना है। अगर इस तरह का जूनून होगा तो आप अपने रास्ते खुद बनायेगे। जैसे किसी ने पहले सिंगिंग में 3 साल तक महेनत की लेकिन आवाज़ अच्छी ना होने के कारन सक्सेसफुल सिंगर नहीं बन पाया, फिर उसने रैप सॉन्ग बनाने शुरू किये, खुद ही सॉन्ग के लिरिक्स लिखे और खुद ही एडिटिंग किया। बाद में यूट्यूब पर अपलोड कर दिया, और जहा बड़ी बड़ी इंडस्ट्री में सक्सेस नहीं मिल पा रही थी वो सक्सेस यूट्यूब से मिल गयी। में बात कर रहा हु डिनो जेम्स की, आप यूट्यूब पर जा कर देख लीजिये डिनो जेम्स के चैनल पर सिर्फ 10 वीडियोस है लेकिन सब्सक्राइब है 12 लाख है।

सिंगिंग कैसे सीखे या सिंगर कैसे बने

इस एक पोस्ट के ज़रिये में आपको सिंगर तो नहीं बना सकता पर सिंगर बनने के लिए या सिंगिंग कैसे सीखे विषय पर जो singing tips है वह ज़रूर बता सकता हु। फिर आप पर डिपेंड करता है की आप सिंगिंग का कोर्स करे, क्लासेस ज्वाइन करे या ऑनलाइन इंटरनेट से सिंगिंग सीखे। बस किसी भी तरह इन टिप्स को पढ़ने के बाद गाना सीखना स्टार्ट कर देना है। आज की पोस्ट में कुछ बेसिक टिप्स शेयर की जाएगी जो एक begginer singer के लिए जरुरी है अगर आप ज्यादा जानकारी पाना चाहते है तो सिंगर कैसे बने पोस्ट पढ़े।

(1) पानी ज़्यादा पिए

  • कोई भी सिंगर हो वह अपना गला साफ़ रखने के लिए दिन में ज़्यादा से ज़्यादा पानी पिता है। आप किसी भी सिंगिंग ऑडिशन में देखना जो लोग ऑडिशन देने आते है वह क्या करते है। वह लोग गाना गाने से पहले पानी ही पीते रहेंगे। ज़्यादा पानी पिने से गला साफ़ और वौइस् क्लियर हो जाती है इसलिए अपने रूटीन में पानी पिने का प्रमाण अच्छा रखे। और आप जब भी कोई नया सॉन्ग गाना स्टार्ट करे तो हाफ क्लास पानी ज़रूर पि लीजिये।

(2) सिंगिंग एक्सरसाइज करे

  • सिंगिंग करते वक़्त एक सिंगर का मन हमेशा शांत होना चाहिए ताकि वह अच्छा गा सके। माइंड को रिलैक्स करने के लिए आप सुबह जल्दी उठ जाइये और मैडिटेशन करे। मैडिटेशन से माइंड को एनर्जी मिलती है और माइंड पूरी तरह से रिलैक्स हो जाता है। जैसे अच्छी बॉडी बनाने के लिए एक्सरसाइज होती है वैसे ही अच्छी वौइस् बनाने के लिए भी कुछ एक्सरसाइज है जो आपको करनी चाहिए। सिंगिंग एक्सरसाइज के बारे में हमने पूरी पोस्ट लिखी है जिसे यहाँ पढ़ सकते है।

(3) सिंगिंग शो और मूवी देखे

  • में जब भी कोई मोटिवेशनल मूवी देखता हु तो कुछ बड़ा करने के लिए अंदर से inspire हो जाता हु और अपने लक्ष्य के प्रति मजबूत बन जाता हु। बिलकुल इस तरह अगर आप भी सिंगिंग शो या मूवीज देखते है तो आपका ड्रीम भी आपके करीब रहेगा और आपको अपना ड्रीम पूरा करने के लिए मोटिवेशन मिलता रहेगा। सिंगिंग सिखने से पहले आप एक बार सिंगिंग मोटिवेशन मूवी या कोई शार्ट मोटिवेशन वीडियो जरूर देख ले, फिर देखिये आप कितनी बड़ी पावर के साथ सिंगिंग सीखते है।

(4) सिंगिंग आइडल को जाने

  • यह पॉइंट से आप सोच रहे होंगे की इस तरह कैसे सिंगिंग सीखते है और इसमें क्या फायदा है। फायदा है दोस्तों इसी पॉइंट में सबसे ज्यादा फायदा है। जब हम अपने फेवरेट सिंगिंग की स्ट्रगल स्टोरी पढ़ते है, उसके संघर्ष के बारे में जानते है तो हमें भी उसकी तरह दिन रात महेनत करने की प्रेरणा मिलती है। आपका फेवरेट सिंगर तो होगा ही तो आप उसके बारे में बायोग्राफी पढ़े।

(5) जो सॉन्ग गाना है उसे सुने

  • आप जिस सॉन्ग को गाना चाहते है या जिसे सॉन्ग में अपनी आवाज़ देना चाहते है उसे हैडफ़ोन लगा कर कम से कम 5-6 बार ध्यान से सुने। सिंगर कैसे गा रहा है, संगीत की धुन कैसी है, भाव कैसा है वह सब समझने की कोशिश करे। फिर सॉन्ग सुनने के बाद धीरे धीरे उसे अपने मन में दोहराये, फिर किसी शांत जगह पर बैठ कर अपने सॉन्ग को गाना शुरू कर दीजिये।

रैपर कैसे बने या रैप कैसे बनाये

(6) अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करे

  • अगर आपको लगता है की आपकी वौइस् परफेक्ट है और अच्छा गा लेते है तो अब अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करना शुरू कर दीजिये। और हां गाने से पहले डीप ब्रीथिंग (गहरी सांस) करना ना भूले। सॉन्ग को मोबाइल में रिकॉर्ड करे, फिर रिकॉर्ड किये हुए सॉन्ग को सुने और चेक करे की क्या कमी आ रही है आवाज़ में। अपनी रिकॉर्ड की हुई वौइस् को दोस्त, रिश्तेदार, फॅमिली में सुनाये और सभी से रिव्यु लीजिये।

(7) लाइव सिंगिंग परफॉरमेंस देखे

  • जब भी आपके शहर में कोई सिंगर आने वाला हो तो उसका लाइव परफॉरमेंस शो ज़रूर अटेंड करे। क्यों की उसके लाइव परफॉरमेंस से आपको पता चलेगा की वह किस तरह से गाता है और आपको कैसे गाना चाहिए। और ख़ास बात यह है की लाइव एन्जॉय के साथ लाइव मोटिवेशन भी मिल जायेगा। इसलिए ऐसे शो को हो सके तो अटेंड जरूर करे, और यही से सिंगिंग कैसे सीखे का जवाब मिलेगा।

(8) यूट्यूब से सिंगिंग सीखे

  • अगर आपको इंग्लिश अच्छी तरह से आती है तो यूट्यूब पर ऐसे बहुत से सिंगिंग टुटोरिअल अवेलेबल है जिसे आप सिंगिंग करना सिख सकते है। मै आपको suggest करुगा की आप फ्री टाइम में यूट्यूब पर singing tutorials के वीडियो जरूर देखिये। और आपको जो भी वीडियो अच्छा लगे उसे यूट्यूब से डाउनलोड कर के अपने मोबाइल में सेव कर लीजिये।

(9) ज्वाइन सिंगिंग स्कूल

  • जैसे पढाई के लिए एक बेस्ट टीचर की ज़रूरत होती है वैसे ही परफेक्ट सिंगिंग सिखने के लिए सिंगिंग टीचर की ज़रूरत होती है। इसलिए अगर हो सके तो किसी अच्छे से सिंगिंग स्कूल में ज्वाइन हो जाए। यहाँ से आपको वह सब सिखने को मिलेगा जो प्रोफेशनल सिंगिंग के लिए जरुरी है। सिंगिंग स्कूल या सिंगिंग क्लासेस में ज्वाइन होने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप यहाँ कंफ्यूज नहीं होंगे की क्या करना है कैसे करना है क्यों की आपको गाइडेंस करने के लिए सिंगिंग गुरु होंगे।

(10) सिंगिंग ऑडिशन के वीडियो देखे

  • यह तरीका सबसे इंट्रेस्टिंग है क्यों यहाँ पर आपको कुछ करना नहीं है सिर्फ लोगो की गलतियों को ध्यान से देखना है। हमारे इंडिया में और वर्ल्ड में बहुत से सिंगिंग शो होते रहते है जिसे शो के पहले ऑडिशन होता है। और इस तरह के ऑडिशन वीडियो इंटरनेट पर आसानी से मिल जाते है। तो बस आपको करना यह है की ऐसे ऑडिशन वीडियो को खोलना है और देखना है की लोगो को कैसे सेलेक्ट किया जा रहा है, क्यू सेलेक्ट नहीं करते और क्या गलतिया निकालते है। ऐसा करने से i sure सिंगिंग में आपका बहुत अच्छा इम्प्रूवमेंट होगा।

खुद का सॉन्ग कैसे बनाये

हमारी वेबसाइट से सिंगिंग सीखे

बहुत से लोग ऐसे है जिनके पास सिंगिंग क्लासेस ज्वाइन करने के पैसे नहीं है या उनकी सिटी में सिंगिंग स्कूल है ही नहीं। तो अगर आप भी इसमें आते है तो हमारी वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन फ्री में सिंगिंग सिख सकते है। बस आपको हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना है और हर पोस्ट को सिंगिंग सीरीज में पढ़ना है।

आशा करता हु सिंगिंग कैसे सीखे विषय पर पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। और पोस्ट पसंद आता है तो सोशल साइट पर शेयर ज़रूर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo