फेमस सिंगर कैसे बने गायक कैसे बने, बॉलीवुड सिंगर कैसे बने, सिंगिंग कैसे सीखे, सिंगिंग में अपना करियर कैसे बनाये, Musician Kaise Bane, How to become a singer जैसे बहुत से questions को आप लोगो ने Google search engine पर सर्च किया है। सो आज आपके सभी questions को ध्यान में रखते हुए 10 best singing tips share कर रहे है। इन टिप्स के सहारे आप एक बेस्ट सिंगर बन सकते है और अपनी voice improvement भी कर सकते है।
अगर आज के ज़माने में देखा जाये तो thousonds of people सिंगर बनना चाहते है या फेमस होना चाहते है। आज जो बड़े बड़े Top Singers है वह भी पहले आप की तरह ही थे और आपकी तरह ही singing superstar बनने सपने देखते थे। जैसे वह लोग सक्सेसफुल सिंगर बन पाए है वैसे ही आप भी छोटे लेवल से बड़े लेवल तक जा सकते है। बस ज़रुरत होती है Right Knowledge की जो आज आपको इस पोस्ट से मिलने वाली है।
सिंगर कैसे बने - Singing Tips In Hindi
आपको जान कर शायद हैरानी होगी क्यों की सिंगिंग में बड़ी बातों से ज्यादा छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप इन small tips में माहिर बन जाते है और उसे सही से फॉलो करते है तो सिंगर बनने के chances बढ़ जाते है। सो आइये जानते है कुछ best singing tips जो आपको सिंगर बनाने में हेल्प करेगी।
(1) खुद को जाने
अक्सर होता यु है कि आपने किसी फेमस सिंगर का सॉन्ग सुना या किसी सिंगर का stage performance देखा, अब आपकी आवाज़ थोड़ी बहुत अच्छी है तो आपने भी सोच लिया की भाई इसकी तरह ही popular and famous सिंगर बनना है। सो दोस्तों सीधा बता दू की आपका कुछ नहीं हो सकता। क्यों की एक successful singer बनने के लिए आप में वह level का talent होना चाहिए। अगर टैलेंट नहीं है तो सर पे सिंगिंग सिखने का भूत सवार होना चाहिए। बिना किसी name and fame के अगर सच में आप singing field में महेनत करना चाहते है तो Most Welcome ! खुद के singing talent को verify करने के लिए मैंने एक पोस्ट लिखी है, Yaha Padhe : Kaise Jaane Aap Acha Ga Sakte Hai !
(2) सिंगिंग सीखे
सिंगिंग कैसे सीखे। सिंगिंग हो या कोई दूसरी फील्ड सब में जरुरी होता है सीखना ! जो जितना सीखेंगे वह उतना जीतेगा। सिंगर बनने के लिए सब से बेस्ट टिप्स यही है की आप किसी expert singer से सीखना स्टार्ट कर दीजिये। अब सिंगिंग सिखने के लिए बहुत से रास्ते हो सकते है जैसे की, आप कोई singing course या institute join कर लीजिये। यदि singing school join करने के पैसे नहीं है तो आप Books And Youtube Videos से सिंगिंग सीखना स्टार्ट कर दीजिये। फ्री में सिंगिंग सिखने के लिए हमने एक स्पेशल पोस्ट लिखा है। Read Here : Singing Kaise Sikhe !
(3) डर को दूर करे
आपने देखा होगा की एक सिंगर हज़ारो लोगो के सामने बिना डरे स्टेज पर आ कर stage performance देता है। कभी भी एक सिंगर को पब्लिक के सामने गाने को कहा जा सकता है इसके लिए कॉन्फिडेंस का होना बहुत जरुरी है। इसी लिए शुरुआती दौर में आप अपने friends, family and relatives के सामने singing perform करे ताकि confidence develope होता रहे और डर भी कम हो जाये। अगर आप अच्छा गाते है और लोगो के सामने आ कर डर जाते है तो यह प्रॉब्लम आपके लिए आगे चल कर बड़ी हो सकती है इसलिए इसे हो सके उतनी जल्दी ख़तम कर दे।
(4) सेहत का ख्याल रखे
सिंगर बनने के लिए आवाज़ अच्छी होनी चाहीये और आवाज़ अच्छी रखने के लिए अपनी सेहत और गले को अच्छा रखना पड़ता है। अगर आप smoking करते है तो भाई आज ही बंद कर दीजिये क्यों की स्मोकिंग से आपके गले पर bad effect पड़ेगा और आपकी voice damage हो सकती है। इसके अलावा Health के लिए कोई बड़ी बड़ी बातें follow नहीं करनी बस 3 बातों को follow करनी है। Healthy खाना खाये, Regular Exercise करे और पूरी नींद लीजिये। अगर आपको अपनी voice improve करनी है तो ज्यादा oily चीज़े ना खाये और दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पिये। गले में फ्रेशनेस बनाये रखने के लिए आप इलाइची का सेवन भी कर सकते है। Read Here : Sehat Kaise Banaye !
(5) आपका मोटिवेशन आपकी ताकत
Singing field में आपके लिए कोई तो ऐसा सिंगर होगा जिसके जैसा आप बनना चाहते है यानी की वह आपका idol है। So अब कुछ ऐसा करते है जिसे आपका idol ही आपको सिंगिंग सिखाएगा। अब से जब भी आप कोई गाना गा रहे हो या प्रैक्टिस कर रहे हो तब उस सिंगर को imagine करे की अगर वह सिंगर होता तो इस गाने को कैसे गाता। और एक बात सिंगर बनने के लिए सुनने की पावर भी अच्छी होनी चाहिए। इसलिए जब भी कोई song चल रहा हो तो उसे ध्यान से सुने और उसमे से कुछ सिखने का प्रयास करे। इसके अलावा अपने singing idol की Biography भी ज़रूर पढ़े ताकि आपको मोटिवेशन मिलता रहे।
(6) सिंगिंग की प्रैक्टिस करे
सिंगिंग प्रैक्टिस को रियाज़ भी कहते है, मुझसे बहुत लोग पूछते है है की सर रियाज़ कैसे करे singing practice कैसे करे, सो दोस्तों सिंगिंग प्रैक्टिस के लिए मैंने एक full detailed post लिखी है (Read Here : Singing Practice Riyaz Kaise Kare). दोस्तों daily practice ज़रूर करे इससे आपकी singing improve हो सकती है। यहाँ पे में आपके साथ कुछ singing practice share करना चाहता हु। अब जो में टिप्स बताने वाला हु उसमे अपनी voice को पहले slow से high level तक ले जाना है फिर high से slow level तक लाना है। इस तरह voice level की practice कर सकते है और यह voice level ज्यादातर songs में use किया जाता है। Aaaaaaa..... - इसमें voice level को पहले slow से high फिर high से slow करना है। इसी तरह Eeeeee....और Ooooo....का भी प्रयोग करना है। ऐसा करने से आपका गला खुल जायेगा और सुरूली आवाज़ निकल पायेगी।
(7) आवाज़ को अच्छी बनाये
सब जानते है की सिंगर के लिए उसकी आवाज़ है सब कुछ होता है। इसीलिए वह कभी अपनी voice को ख़राब नहीं होने देता और हमेशा voice quality improve करता रहता है। हर सिंगर sweet voice पाना चाहता है पर sweet voice के लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे की सिंगर बनने के लिए क्या खाना चाहिए, exercises क्या क्या करनी चाहिए। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमने Voice Improvement के लिए पोस्ट लिखी है। How To Improve Voice Quality In Hindi !
(8) खुद का गाना बनाये
गाना कैसे लिखे, गाना गाने का तरीका या खुद का गाना कैसे बनाये। खुद को लोगो के सामने लाने से पहले जरुरी है की खुद के कुछ songs बनाये ताकि self compose song से अपनी unique identity create कर सकते है। लोग सोचते है है खुद का song बनाने के लिए तो Music Studio, Intruments और बहुत departments की जरुरत होती है लेकिन दोस्तों ज़रा सोचिये आपका अभी starting point है और क्या आप starting से bollywood के लिए song बना रहे है ? नहीं ना, सो आप simply stock music के साथ अपना सॉन्ग लिख कर गा सकते है वो भी बिना किसी money investment के। खुद का सॉन्ग बनाने के लिए यह Post Padhe : Apni Voice Me Gana Kaise Banaye With Music !
(9) खुद को प्रमोट करे
अगर आपने सिंगिंग को सिख लिया है और अच्छा गाना गा सकते है तो अब बारी है खुद को promote कर के famous बनाने की। अपने singing career को आगे बढ़ाने के लिए Youtube सब से best social platform है जहा अपने talent को लोगो तक पहुंचाया जा सकता है। अगर एक बार आप Youtube पर success हो गए तो सिंगिंग के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है। As a singer खुद को promote करने के लिए बस आपको social sites पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने साथ connect करना है ताकि आप famous हो पाए और income भी earn कर सके। अगर डायरेक्ट यूट्यूब पर नहीं आना तो पहले फेसबुक पेज बना कर खुद को प्रमोट करे।
(10) अपना नेटवर्क बनाये
जब भी आप किसी musician या singing field से जुड़े लोगो को मिले तो उनसे अपना contact बना ले ताकि आपको सिंगिंग के chances मिलते रहे। Facebook, Instagram पर आप जैसे new singers के साथ भी connection बनाये रखे जिसे आपको उनसे सिखने को मिलेगा और कभी कोई Singing Audition होगा तो उसके बारे में भी पता चल जायेगा। एक बात याद रखे जितना बड़ा आपका नेटवर्क होगा उतनी ही काम मिलने में आसानी होगी। नेटवर्क द्वारा लोगो से सिखने मिलेगा की गाना कैसे गाया जाता है, गाना गाने के नियम क्या है। इससे संगीत सिखने का तरीका भी समझ आने लगता है।
(11) अपना परफॉरमेंस लोगो को दिखाये
हो सकता है आप स्कूल में हो या कॉलेज में, सो जब भी आपके school college में कोई event या stage performance हो तो उसमे हिस्सा ज़रूर ले। अगर आपका performance लोगो को पसंद आ गया तो college में युही फेमस हो जाओगे। इसके अलावा अगर आपके आसपास में भी कही singing event का या singing competitions का आयोजन होता है तो उसमे participate करे। In short जहा भीड़ हो वहा अपना टैलेंट दिखाए ताके लोग आपके फैन बन सके। फिर यही फेन को आप सोशल नेटवर्क द्वारा अपना टैलेंट दिखा सकते हो।
(12) सिंगिंग ऑडिशन दीजिये
कही लोगो के सवाल है सिंगर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है। तो आपको बता दू की इंडिया में हर जगह पर कही न कही सिंगिंग ऑडिशन चलते रहते है। कोई ऑडिशन music album के लिए होता है तो कोई ऑडिशन bollywood film industry के लिए होता है। या फिर बहुत से ऐसे indian TV Shows है जहा पर कोई भी जा कर अपना ऑडिशन दे सकता है। जैसे की Indian idol, Sa Re Ga Ma Pa, Rising Star, India's Got Talent etc. अगर आप सिंगर बने के लिए पूरी तरह से ready है तो इन TV shows में अपना ऑडिशन ज़रूर दीजिये। ताकि पूरी दुनिया आपको देख सके और आप एक फेमस सिंगर बन सके। ऑडिशन की ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़े !
पुरे इंटरनेट पर चेक कर लीजिये आपको सिंगिंग के लिए सब से ज्यादा जानकारी हमारी वेबसाइट पर ही मिलेगी। सो अगर आप हमसे जुड़ना चाहते है तो ब्लॉग को Subscribe करे और Facebook Page को Like करे ताकि new updates आपको मिलती रहे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर !
वाह भाई बहुत ही कमाल की पोस्ट को आपने साझा किए हो । आपने गायक बनने के सभी Points A to Z करके बता दिए । जिससे लोगों को गायक बनने में बहुत मदद मिलेगी ।
Ajay, Thanks for ur valuable comment !
Your information is very very very nice.thank you Bhaiya.
Your information is very nice,very cute,very lovable.
Thanks Suraj !
Dear sir thank you
You have told all trick which have related from singing field does not leave any scarcity.
we have very earnest desire to be singer but i am single person as consequence i have very burden by taking household problem.
if i want to be join from this field then this will be starting point for my. And many year we shall have be to pass for find celebrity. in the mean time my household expense to manage have no any body. Therefore have chief reason to be compulsion. And i am not taking any decision till today about of this field.
Dear you are good career adviser in scope of singing.
Thanks
Thanks you bro i am very reading your page
Hello sir im saif haider sir me b singing karna chahta hu mjhe bhot pasand h singing krna plese sir i live in bareilly my phone number 7248314436
Nice to.
Singer banna mujhe bahut achcha lagta hai.
Very useful post . Thank you sir for to write this post.
thanku sir ,thanku so much mujhe aishe hi post ka with tha aapne apne page par sabhi chije caver kar di hai mujhe jitni bhi information chahiye thi aapke page se mil gyi hai mai aapka thankful hu
Mujje singin ka bhut saukh h bachpan se hi but mere ghr ki condition sahi na hone ki wajh se mai kuch nhu kr pa rahi hu... Bus star maker pe kabhi kabhi gaa leti hu.. But mujhe banana kya kru kuch samjh nhi ata hai
Me aapko ek song likha huha de sakta hu
Ha aap instagram (karanjethwa22) par message kare.
Nice sir thank you
Meine bahat sari songs khud likhi hei use meine alag tarika se gaya bhi hei par mei focus nehi kar pa rahi hu
Focus to achha hi hoga aapka tabhi itne songs likh payi ho, Ab agar singing karne me koi focus ka problem ho raha hai to woh practice karne se behtar hoga.
Aapka post bahut helpfull hai un singero ke liye jo singing in interest rakhte hai , so thank you very much
very very useful tips Sir Thank-you so much sir
Tx sir apki post bhut achchi hai