2023 में सिंगर कैसे बने (12 Best Tips Singer Kaise Bane)

क्या आप जानना चाहते है की 2023 में बेस्ट सिंगर कैसे बने? तो बिलकुल सही जगह आये है। यहाँ हमने बेहतरीन रिसर्च आधारित 12 Best Singing Tips के बारे में बताया है। जिसे पढ़ कर आप 100% समझ जायेगे की एक सिंगर बनने के लिए क्या करना होगा।

सिंगर कैसे बने

अगर आज के ज़माने में देखा जाये तो हजारो लोग सिंगर बनना चाहते है या फेमस होना चाहते है। आज जो बड़े-बड़े टॉप सिंगर्स है वह भी पहले आप की तरह ही थे। जो रोजाना सिंगिंग सुपरस्टार बनने का सपना देखते थे।

जैसे वह लोग सक्सेसफुल सिंगर बन पाए है वैसे ही आप भी छोटे लेवल से बड़े लेवल तक जा सकते है। बस ज़रुरत होती है सही जानकारी की जो आज आपको इस पोस्ट से मिलने वाली है।

2023 में सिंगर कैसे बने (12 Best Singing Tips)

आपको जान कर शायद हैरानी होगी की सिंगिंग में बड़ी बातों से ज्यादा छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप इन Small Tips में माहिर बन जाते है। उसे सही से फॉलो करते है तो सिंगर बनने के चांसेस बढ़ जाते है।

तो आइये जानते है कुछ ऐसी ही Best singing tips के बारे में। जो आपको बॉलीवुड या पूरी दुनिया का सबसे अच्छा सिंगर बना सकती है।

(1) खुद को जाने

अक्सर होता यु है कि आपने किसी फेमस सिंगर का सॉन्ग सुना या किसी सिंगर का stage performance देखा। अब आपकी आवाज़ थोड़ी बहुत अच्छी है तो आपने भी सोच लिया की भाई इसकी तरह ही popular and famous सिंगर बनना है। सो दोस्तों सीधा बता दू की आपका कुछ नहीं हो सकता।

क्यों की एक successful singer बनने के लिए आप में वह level का talent होना चाहिए। अगर टैलेंट नहीं है तो सर पे सिंगिंग सिखने का भूत सवार होना चाहिए। बिना किसी name and fame के अगर सच में आप singing field में महेनत करना चाहते है तो Most Welcome ! खुद के singing talent को verify करने के लिए मैंने एक पोस्ट लिखी है। Yaha Padhe : Kaise Jaane Aap Acha Ga Sakte Hai !

(2) सिंगिंग सीखे

अधिकांश नए लोग सोचते है सिंगिंग कैसे सीखे? सिंगिंग हो या कोई दूसरी फील्ड सब में जरुरी होता है सीखना ! जो जितना सीखेगा वह उतना जीतेगा। सिंगर बनने के लिए सबसे बेस्ट टिप्स यही है की आप किसी expert singer से सीखना स्टार्ट कर दीजिये।

अब सिंगिंग सिखने के लिए बहुत से रास्ते हो सकते है। जैसे आप कोई singing course या institute join कर लीजिये। यदि singing school join करने के पैसे नहीं है तो आप Books And Youtube Videos से सिंगिंग सीखना स्टार्ट कर दीजिये। फ्री में सिंगिंग सिखने के लिए हमने एक स्पेशल पोस्ट लिखा है। Read Here : Singing Kaise Sikhe !

(3) डर को दूर करे

आपने देखा होगा की एक सिंगर हज़ारो लोगो के सामने बिना डरे स्टेज पर आ कर stage performance देता है। कभी भी एक सिंगर को पब्लिक के सामने गाने को कहा जा सकता है इसके लिए कॉन्फिडेंस का होना बहुत जरुरी है। इसी लिए शुरुआती दौर में आप अपने friends, family and relatives के सामने singing perform करे।

ताकि confidence develop होता रहे और डर भी कम हो जाये। अगर आप अच्छा गाते है और लोगो के सामने आ कर डर जाते है तो यह प्रॉब्लम आपके लिए आगे चल कर बड़ी हो सकती है। इसलिए इसे हो सके उतनी जल्दी ख़तम कर दे।

(4) सेहत का ख्याल रखे

सिंगर बनने के लिए आवाज़ अच्छी होनी चाहीये और आवाज़ अच्छी रखने के लिए अपनी सेहत और गले को अच्छा रखना पड़ता है। अगर आप smoking करते है तो भाई आज ही बंद कर दीजिये। क्यों की स्मोकिंग से आपके गले पर bad effect पड़ेगा और आपकी voice damage हो सकती है।

इसके अलावा Health के लिए कोई बड़ी बड़ी बातें follow नहीं करनी बस 3 बातों को follow करनी है। Healthy खाना खाये, Regular Exercise करे और पूरी नींद लीजिये। अगर आपको अपनी voice improve करनी है तो ज्यादा oily चीज़े ना खाये और दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पिये। गले में फ्रेशनेस बनाये रखने के लिए आप इलाइची का सेवन भी कर सकते है।

(5) आपका मोटिवेशन आपकी ताकत

Singing field में आपके लिए कोई तो ऐसा सिंगर होगा जिसके जैसा आप बनना चाहते है यानी की वह आपका आइडल है। तो अब कुछ ऐसा करते है जिसे आपका आइडल ही आपको सिंगिंग सिखाएगा। अब से जब भी आप कोई गाना गा रहे हो या प्रैक्टिस कर रहे हो। तब उस सिंगर को इमेजिन करे की अगर वह सिंगर होता तो इस गाने को कैसे गाता।

साथ ही ध्यान दे की सिंगर बनने के लिए सुनने की पावर भी अच्छी होनी चाहिए। इसलिए जब भी कोई सॉन्ग चल रहा हो तो उसे ध्यान से सुने और उसमे से कुछ सिखने का प्रयास करे। इसके अलावा अपने Singing idol की Biography भी ज़रूर पढ़े ताकि आपको मोटिवेशन मिलता रहे।

(6) सिंगिंग की प्रैक्टिस करे

सिंगिंग प्रैक्टिस को रियाज़ भी कहते है, मुझसे बहुत लोग पूछते है है की सर रियाज़ कैसे करे Singing practice कैसे करे? सो दोस्तों सिंगिंग प्रैक्टिस के लिए मैंने एक full detailed post लिखी है (Read Here : Singing Practice Riyaz Kaise Kare). दोस्तों daily practice ज़रूर करे इससे आपकी singing improve हो सकती है।

यहाँ पे में आपके साथ कुछ singing practice share करना चाहता हु। अब जो में टिप्स बताने वाला हु उसमे अपनी voice को पहले slow से high level तक ले जाना है फिर high से slow level तक लाना है। इस तरह voice level की practice कर सकते है और यह voice level ज्यादातर songs में use किया जाता है।

Aaaaaaa….. इसमें voice level को पहले slow से high फिर high से slow करना है। इसी तरह Eeeeee….और Ooooo….का भी प्रयोग करना है। ऐसा करने से आपका गला खुल जायेगा और सुरूली आवाज़ निकल पायेगी।

(7) आवाज़ को अच्छी बनाये

सब जानते है की सिंगर के लिए उसकी आवाज़ है सब कुछ होता है। इसीलिए वह कभी अपनी वॉइस को ख़राब नहीं होने देता और हमेशा Voice quality improve करता रहता है। हर सिंगर sweet voice पाना चाहता है पर sweet voice के लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

जैसे की सिंगर बनने के लिए क्या खाना चाहिए, एक्सरसाइज क्या करनी चाहिए। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमने Voice Improvement के लिए पोस्ट लिखी है। How To Improve Voice Quality In Hindi !

(8) खुद का गाना बनाये

गाना कैसे लिखे, गाना गाने का तरीका या खुद का गाना कैसे बनाये? खुद को लोगो के सामने लाने से पहले जरुरी है की खुद के कुछ Songs बनाये। ताकि Self compose song से अपनी Unique identity create कर सकते है। लोग सोचते है है खुद का सॉन्ग बनाने के लिए तो Music Studio, Instruments और बहुत से departments की जरुरत होती है।

लेकिन दोस्तों ज़रा सोचिये आपका अभी Starting point है और क्या आप स्टार्टिंग से Bollywood के लिए गाना बना रहे है? नहीं ना, सो आप Simply stock music के साथ अपना सॉन्ग लिख कर गा सकते है, वो भी बिना किसी Money investment के। खुद का सॉन्ग बनाने के लिए यह Post Padhe : Apni Voice Me Gana Kaise Banaye With Music !

(9) खुद को प्रमोट करे

अगर आपने सिंगिंग को सिख लिया है और अच्छा गाना गा सकते है तो अब बारी है खुद को प्रमोट कर के फेमस बनाने की। अपने Singing career को आगे बढ़ाने के लिए Youtube सबसे Best social platform है। जहा अपने टैलेंट को लोगो तक पहुंचाया जा सकता है।

अगर एक बार आप Youtube पर सफल हो गए तो सिंगिंग के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते है। As a singer खुद को promote करने के लिए बस आपको Social sites पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने साथ कनेक्ट करना है। ताकि आप फेमस हो पाए और income भी earn कर सके। अगर डायरेक्ट यूट्यूब पर नहीं आना तो पहले फेसबुक पेज बना कर खुद को प्रमोट करे।

(10) अपना नेटवर्क बनाये

जब भी आप किसी Musician या Singing field से जुड़े लोगो को मिले तो उनसे अपना कांटेक्ट बना ले, ताकि आपको सिंगिंग के चांसेस मिलते रहे। Facebook, Instagram पर आप जैसे New singers के साथ भी connection बनाये रखे। जिसे आपको उनसे सिखने को मिलेगा और कभी कोई Singing Audition होगा तो उसके बारे में भी पता चल जायेगा।

एक बात याद रखे जितना बड़ा आपका नेटवर्क होगा उतनी ही काम मिलने में आसानी होगी। नेटवर्क द्वारा लोगो से सिखने मिलेगा की गाना कैसे गाया जाता है, गाना गाने के नियम क्या है। इससे संगीत सिखने का तरीका भी समझ आने लगता है। आप चाहे तो सिंगिंग के व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में भी जुड़ सकते है।

(11) अपना परफॉरमेंस लोगो को दिखाये

हो सकता है आप स्कूल में हो या कॉलेज में, सो जब भी आपके School college में कोई इवेंट या Stage performance हो तो उसमे हिस्सा ज़रूर ले। अगर आपका परफॉरमेंस लोगो को पसंद आ गया तो कॉलेज में युही फेमस हो जाओगे। इसके अलावा अगर आपके आसपास में भी कही Singing event का या Singing competitions का आयोजन होता है तो उसमे पार्टिसिपेट करे।

कुल मिला कर जहा भीड़ हो वहा अपना टैलेंट दिखाए ताके लोग आपके फैन बन सके। फिर यही फेन को आप सोशल नेटवर्क द्वारा अपना टैलेंट दिखा सकते हो। 2023 में अब इंस्टाग्राम रील्स द्वारा छोटे सिंगिंग वीडियो बना कर भी लोगो का ध्यान आकर्षित कर सकते हो।

(12) सिंगिंग ऑडिशन दीजिये

कही लोगो के सवाल है सिंगर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है। तो आपको बता दू की इंडिया में हर जगह पर कही न कही सिंगिंग ऑडिशन चलते रहते है। कोई ऑडिशन Music album के लिए होता है तो कोई ऑडिशन Bollywood film industry के लिए होता है।

या फिर बहुत से ऐसे Indian TV Shows है जहा पर कोई भी जा कर अपना ऑडिशन दे सकता है। जैसे की Indian idol, Sa Re Ga Ma Pa, Rising Star, India’s Got Talent वगेरा। अगर आप सिंगर बने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो इन TV shows में अपना ऑडिशन ज़रूर दीजिये। ताकि पूरी दुनिया आपको देख सके और आप एक फेमस सिंगर बन सके। ऑडिशन की ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़े !

आशा करता हु सिंगर बनने से सम्बंधित पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। यदि आप हमारी दी गयी जानकारी द्वारा संतुष्ट है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे। मिलते है किसी नेक्स्ट सिंगिंग पोस्ट में तब तक खुश रहिये मस्त रहिये।

DAWAiLAJ
Logo