गेम हैक कैसे करे (6 Best Game Hacking Apps)

आज से 3 साल पहले मुझे गेम खेलना और उसे हैक करना अच्छा लगता था जिस वजह से में उस वक़्त गेम के प्रीमियम फीचर्स को आसानी से हैक कर लेता था। पर अब मुझे गेम खेलने का टाइम नहीं मिलता और इंटरेस्ट भी नहीं रहा, पर फेसबुक पर हमारे बहुत से गेम लवर रीडर्स ने मैसेज किया था की गेम हैकिंग के ऊपर पोस्ट शेयर किया जाए। तो दोस्तों कुछ दिन रिसर्च करने के बाद गेम हैकिंग के लिए मैंने बेस्ट एप्लीकेशन का कलेक्शन कर लिया है जिसके द्वारा आप गेम को हैक कर सकते है।

गेम हैक कैसे करे (6 Best Game Hacking Apps)

गेम हैक कैसे करे (6 Best Apps)

यहाँ पर में गेम हैकिंग का स्टेप बाय स्टेप टुटोरिअल शेयर नहीं कर रहा क्यों की पहले से ही इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉग पर ऐसे टुटोरिअल पोस्ट है जिसमे ज्यादातर Lucky Patcher एप्प से हैकिंग बताया जा रहा है। और सभी जगह पर रीडर्स कहते है एप्लीकेशन वर्क नहीं कर रहा, तो ऐसे केस में कुछ हाई सिक्योर गेम को हैक करने के लिए जरुरत पड़ती है एडवांस गेम हैकिंग एप्प की। और वैसे भी हर गेम को सिर्फ एक एप्लीकेशन द्वारा हैक नहीं किया जा सकता। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए 6 बेस्ट गेम हैकिंग एप्प्स की लिस्ट शेयर कर रहा हु। आप खुद एप्प चेक कर के देख लेना, बहुत से लोगो को फायदा हुआ है आपका भी हो जायेगा।

(1) SB Game Hacker

  • गेम हैकिंग के लिए इस एप्लीकेशन को सबसे बेस्ट माना जाता है। क्यों की इस 1MB के एप्लीकेशन से बहुत से गेम को हैक कर के अनलिमिटेड कोइन्स और लाइफ लिया जा सकता है। ये एप्प गेम को मॉडिफाई कर के बेकार के एड्स और लाइसेंस को रिमूव कर देता है ताकि गेम का पूरा मज़ा लिया जा सके। कुछ लोग तो कहते है की अगर आप हर बार गेम में जितना चाहते है या कभी हारना पसंद नहीं करते तो SB Game Hacker को इनस्टॉल कर लीजिये। इस एप्प द्वारा क्लैश ऑफ़ क्लैंस भी हैक हो जाता है। डाउनलोड करे !

(2) CreenHack

  • Creenhack एप्प द्वारा पेमेंट को बाईपास कर के सभी प्रीमियम फीचर्स को फ्री में यूज़ किया जा सकता है। और सबसे ख़ास बात Creenhack के लिए मोबाइल रुट होना जरुरी नहीं है बिना रुट के भी काम हो जायेगा। ज्यादा से ज्यादा कॉइन हैक कर के गेम को क्रैक करने के लिए CreenHack एप्प को एक बार ज़रूर आजमाए। डाउनलोड करे !

(3) Leoplay Card

  • सब जानते है की मोबाइल रुट हो तो ज्यादा से ज्यादा हैकिंग किया जा सकता है पर हमारे बहुत से रीडर्स ऐसे है जो अपने मोबाइल को रुट नहीं करना चाहते। ऐसे रीडर्स के बारे में सोच कर ही मैंने Leoplay Card एप्प को लिस्ट में शामिल किया। पहले ये एप्प गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाता था पर अब इसे प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। इसके फीचर्स और काम की बात करे तो बिना रुट के चल जाता है और CreenHack एप्प की तरह ही काम करता है। डाउनलोड करे !

(4) Game Killer

  • अगर आप जानना चाहते है की सबसे ज्यादा गेम हैक करने की क्षमता किस एप्प में है तो वो है Game Killer एप्प। गेम का लेवल हैक करना हो, मॉडिफाई करना हो, बाईपास करना हो, कोइन्स हैक करने हो सब के लिए all in one एप्प है Game Killer. बस इसका एक ही डिसएडवांटेज है की इसे सिर्फ रुट मोबाइल में ही चलाया जा सकता है। अगर आपका स्मार्टफोन एंड्राइड वर्शन 2.3 के ऊपर का है तो रुट कैसे करे पोस्ट को पढ़ कर अपने मोबाइल को रुट कर के Game Killer एप्प को इनस्टॉल कर सकते है। डाउनलोड करे !

(5) Cheat Engine

  • Cheat Engine सिर्फ एक एंड्राइड एप्प नहीं है यह बल्कि पूरा कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसे कंप्यूटर स्कैनिंग के लिए यूज़ किया जाता है। वही सिस्टम प्रोग्राम को Cheat Engine एप्प में लिया गया है जिसके द्वारा गेम को पूरी तरह से एडवांस लेवल तक स्कैन किया जाता है, और स्कैनिंग में अगर कुछ कमिया निकलती है तो समझो गेम हैक हो गया। जिस गेम को किसी भी एप्प से हैक नहीं किया जा सकता उसे कही लोगो ने Cheat Engine से भी हैक किया है। डाउनलोड करे !

(6) Lucky Patcher

  • शायद ही कोई होगा जिसे Lucky Patcher एप्प के बारे में पता ना हो, आज से 2 साल पहले हमारी वेबसाइट के ओल्ड वर्शन पर इसका पूरा टुटोरिअल पोस्ट शेयर किया गया था। बाकी एप्प के मुकाबले Lucky Patcher एप्प का इंटरफ़ेस सिंपल है जिस वजह से किसी को भी समझ आ जाता है। इस एप्प के द्वारा एड्स रिमूव कर सकते है, प्रीमियम फीचर्स को एक्सेस कर सकते है, कोइन्स हैक कर सकते है और बहुत कुछ। डाउनलोड करे !

व्हाट्सएप्प हैक कैसे करे (4 आसान तरीके)

वैसे तो खुद के ही फ़ोन में गेम हैक रहे है तो कोई बात नहीं पर इस प्रोसेस से किसी का नुक्सान मत करना वरना साइबर क्राइम के तहत सजा हो सकती है। कमेंट कर के बताये गेम हैक कैसे करे पोस्ट कैसा लगा और ऐसी ही पोस्ट के साथ जुड़े रहने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है या हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते है। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo