दाढ़ी उगाने की दवा क्रीम टेबलेट (दाढ़ी मूछ उगाने की मेडिसिन)

दाढ़ी उगाने की दवा क्रीम टेबलेट सब कुछ मिल जाता है। लेकिन दाढ़ी मूछ उगाने की सबसे अच्छी मेडिसिन कोनसी होती है और कहा से ले। ये हर किसी को नहीं पता, ज्यादातर सेलर पैसे कमाने के लिए आपको लालच देकर फर्जी दवाइया बेचते है। लेकिन आज की पोस्ट में आपको सबसे अच्छी दवाइया खरीदने की पूरी जानकारी मिलेगी।

दाढ़ी उगाने की दवा क्रीम टेबलेट (दाढ़ी मूछ उगाने की मेडिसिन)

जो हॉर्मोन दाढ़ी के लिए जिम्मेदार है वो टेस्टोस्टेरोन और पिता के जेनेटिक्स है। यदि आपमें इसकी कमी है तो उसे मेडिसिन द्वारा ठीक किया जा सकता है। पर एक बात हमेशा याद रखे की दाढ़ी का प्रमाण आपके पिता की दाढ़ी अनुसार थोड़ा कम या ज्यादा रहेगा।

कोई भी दाढ़ी बढ़ाने की दवा आपको लंबी घनी दाढ़ी नहीं दे सकती। दवाई केवल विटामिन और कुछ जरुरी चीजों की कमी दूर करेगी। जिसके कारण पहले वाली दाढ़ी से थोड़ा ज्यादा बालो का प्रमाण बढ़ सकता है। आप यु मान लीजिये पहले चेहरे पर 30% दाढ़ी आती थी, तो अब 50% आ पायेगी।

दाढ़ी उगाने की दवा क्रीम टेबलेट (Dadhi Ugane Ki Dawa)

दवाई के साथ यदि आप अच्छी डाइट और एक्सरसाइज पर भी ध्यान देते है। तो बहुत कम समय में बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेंगे। यहाँ बताई गयी दाढ़ी उगाने की दवा क्रीम और टेबलेट पूरी तरह से रिसर्च करने के बाद रेकमेंड की गयी है। आपकी स्किन के अनुसार जो भी मेडिसिन ठीक लगे उसे उपयोग में ले सकते है।

दाढ़ी आने की सही उम्र 16 से 19 साल है, ज्यादातर सभी लोगो को 15 से 25 में दाढ़ी आती है। फ़िलहाल अगर आप 15 से 17 की ऐज में है तो सिर्फ इंतजार करे नैचरली दाढ़ी आ जाएगी। मेडिसन का इस्तेमाल सिर्फ 18 की उम्र के बाद ही करे।

(1) दाढ़ी उगाने की टेबलेट

Tinfal Forte – अगर आपके चेहरे पर बहुत ही कम बाल आते है, सोच रहे है दाढ़ी नहीं आती क्या करू। तो Leeford की तरफ से बनायीं गयी Tinfal Forte सबसे बेस्ट टेबलेट है। जिसके द्वारा स्किन और सर से जुड़े बालो की समस्या ख़तम होती है। दाढ़ी के नये बाल आते है और हेयरफाल होना बंद हो जाता है।

टेबलेट में रहे बायोटिन के कारण विटामिन और मिनरल्स की कमी आसानी से पूरी हो जाती है। 10 टेबलेट का स्ट्राइप मेडिकल स्टोर पर 125 रुपये में मिल जायेगा। चाहे तो इसे अमेज़न से भी ऑनलाइन खरीद सकते है। इस टेबलेट को सुबह शाम खाने के बाद सेवन करना है, ऐसा 30 से 40 दिन तक कर सकते है।

Evion 400 Vitamin E – यह टेबलेट सिर्फ विटामिन के लिए फायदेमंद है, इसका सेवन करने पर 1 महीने के अंदर रिजल्ट दीखता है। पर इस कैप्सूल के साइड इफ़ेक्ट भी है, जैसे स्किन का रंग लाल होता, पिम्पल आने लगते है। इसलिए टेबलेट लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

विटामिन-इ की गोली को बहुत ज्यादा नहीं खाना चाहिए। दिन में केवल एक ही बार इसका सेवन करे, और शुरआत में ही बहुत ज्यादा साइड इफ़ेक्ट दिखे। तो इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दीजिये।

(2) दाढ़ी उगाने की क्रीम पतंजलि

गूगल और यूट्यूब पर बहुत से लोगो ने दाढ़ी उगाने की क्रीम के बारे में सवाल किये है। दाढ़ी मूछ उगाने वाली क्रीम कोनसी है, दाढ़ी उगाने की क्रीम पतंजलि वगेरा। तो सबसे पहले ये समझ लो को पतंजलि ब्रांड की तरफ से ऐसी कोई भी स्पेशल क्रीम मेडिसिन नहीं बनायीं गयी।

पर यदि आप दाढ़ी के लिए पतंजलि का कोई प्रोडक्ट यूज़ करना चाहते है तो Patanjali Herbal Shaving Cream उपयोग में ले सकते है।

अब बात करते है काली घनी और मोटी दाढ़ी के लिए कोनसी क्रीम लगाए। Panderm Plus नाम की क्रीम है जिसका लगातार 20 से 30 दिन इस्तेमाल करने पर नये बाल उगने लगते है।

इस क्रीम से आपका काम तो हो जायेगा लेकिन कुछ लोगो में साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलते है। इसलिए क्रीम को सिर्फ दाढ़ी के हिस्से पर ही लगाए, अन्य हिस्सों को क्रीम से बचाये।

(3) दाढ़ी उगाने की दवा का नाम

18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लड़को में टेस्टोस्टेरोन का लेवल 280 से 1100 के बिच में होता है। यदि आपका टेस्टोस्टेरोन 280 से कम है तो दाढ़ी के बाल उगने में समस्या हो सकती है। जिसके निवारण में R19 Medicine को सबसे श्रेष्ट माना जाता है।

R19 लिक्विड फॉर्म में होती है, जिसे लेने के लिए एक चौथाई कप पानी लेकर उसमे 10 बूंद दवाई डालनी है। और सुबह, दोपहर, शाम तीन टाइम इसी तरह दवा को पीना है। दाढ़ी उगाने की होम्योपैथिक दवा में R19 अच्छी है, जिसका प्राइस 200 तक रहता है।

दाढ़ी मूछ की दवा बहुत सी है लेकिन हमने सिर्फ बेस्ट दाढ़ी उगाने की दवा का नाम ही बताया है। अब एक बार दाढ़ी उगाने का तेल और सबसे अच्छी दवा को क्रम अनुसार लिस्ट में देख लेते है।

  1. Tinfal Forte Tablet
  2. R19 Medicine
  3. Panderm+ Cream
  4. Ayurvedic Beard Oil

लिस्ट में 3 मेडिसिन और 1 बियर्ड ग्रोथ ऑइल है, जिसकी मदद से दाढ़ी बढ़ाई जा सकती है। अच्छी दाढ़ी पाने के लिए क्या खाना चाहिए और कोनसा तेल यूज़ करना है। उसकी पूरी जानकारी दाढ़ी उगाने का तेल पोस्ट में पढ़ सकते है।

मेडिसिन से जल्दी दाढ़ी कैसे लाये

  • में समझ सकता हु दाढ़ी ना आने के कारण आप परेशान हो चुके होंगे। और हो सकता है बहुत से घरेलु उपाय भी आजमाए हो। एक उम्र बाद यही मन करता है की बस अब किसी तरह से जल्दी दाढ़ी आ जाये।
  • Dadhi kaise laye विषय पर इतना ही कहुगा की सबसे पहले अपनी डाइट को सही करे। हो सके उतना प्रोटीन और विटामिन से भरे फूड्स खाये। चेहरे पर केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बंद कर दीजिये।
  • मेडिसिन में सबसे अच्छी दाढ़ी उगाने की दवा Tinfal Forte और R19 है। दोनों में से किसी भी एक पसंद कर सकते है। इस मेडिसिन के साथ रोजाना Blue Nectar Ayurvedic Beard Oil का इस्तेमाल करे।
  • डाइट, दवाई और तेल बस इन तीन चीज़ो को 1-2 महीने तक अच्छे से किया तो समझो दाढ़ी 100% आएगी। क्यों की हर तरफ से आप ऐसा कार्य कर रहे है जिससे दाढ़ी में ग्रोथ हो।

सवाल जवाब (FAQ)

दाढ़ी उगाने की दवा से सम्बंधित लोगो के मन में कही तरह के प्रश्न है। उनमे से कुछ जरुरी सवालो के जवाब निचे दिए है।

(1) दाढ़ी उगाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

बियर्ड ग्रोथ मेडिसिन में अधिकांश लोगो को Tinfal Forte टेबलेट द्वारा लाभ हुआ है। इस अनुसार कह सकते है टीनफल फोर्टे दाढ़ी उगाने के लिए सबसे अच्छी दवा है।

(2) पुरुष अपनी दाढ़ी जल्दी कैसे उगाये?

जल्दी दाढ़ी उगाने के लिए अपने आहार में बायोटिन और विटामिन्स वाले खाद्य पदार्थ का प्रमाण बढ़ाये। साथ ही रोजाना दाढ़ी उगाने का तेल लगाए और मेडिसिन उपयोग में लीजिये।

(3) दाढ़ी ना निकले तो क्या करे?

हर कोशिशों के बावजूद भी आपकी दाढ़ी में कोई खास परिणाम नहीं मिलते। तो एक बार डॉक्टर से बात कर के अपनी समस्या बताये। डॉक्टर आपकी स्थिति को समझते हुए सही सलाह और दवा दे सकते है।

आपके जिन भी दोस्तों को दाढ़ी नहीं आती उनके साथ यह जानकारी जरूर शेयर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo