पैसे कैसे बचाये (5 Best Money Saving Tips In Hindi)
जितना पैसा कमाना जरुरी है उतना ही पैसो को बचाना भी जरुरी है। में यहाँ पर ये नहीं कह रहा की आप हर जगह पर कंजूसी करो में बस यह कह रहा हु की पैसो को स्मार्ट तरीके से सेव करना चाहिए। अगर आप हर महीने 10000 कमाई हुई रकम में से 500 रूपया भी सेव करते है तो वो आपके फ्यूचर के लिए बेस्ट है। बहुत से लोगो का कहना है की में जितना कमाता हु उतना मेरी जरूरतों में चला जाता है, जिस वजह से बचत नहीं कर पाता।
तो मेरे ऐसे दोस्तों से में कहना चाहुगा की आप पैसे कमाने के लिए कोई एक्स्ट्रा काम कर सकते है। आज तो ऑनलाइन इतने सारे काम है की अगर आप दिन का अपना 2 घंटा भी दे तो महीने के 5000 आराम से कमा सकते है। में खुद अपने काम के अलावा फेसबुक पर प्रोडक्ट रिसेल्लिंग का काम कर के महीने के 15000 रुपये एक्स्ट्रा कमा लेता हु। अगर आप भी मेरी तरह कुछ समय दे कर 0 इन्वेस्टमेंट पर online earning करना चाहते है तो खुद का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे पोस्ट पढ़ लीजिये।
पैसे कैसे बचाये Money Saving Tips
पैसा हर किसी की लाइफ में बहुत जरुरी होता है क्यों की आपकी ज्यादातर हर तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा चाहिए। कभी कभी हालत ऐसे आ जाते है की हमें पैसे ना होने की वजह से दुसरो से उधार लेना पड़ता है और ब्याज के साथ पुरे पैसे लोटने पड़ते है। तो ऐसा ना हो और financial condition अच्छी रहे इसलिए पैसो की बचत करना सिख लेना चाहिए। तो चलिए जानते है Money saving tips के बारे में।
(1) एक्स्ट्रा पैसे कमाये
- अपनी ज़रूरतों को मार मार कर पैसा नहीं बचाना, पैसा स्मार्ट तरीके से बचाना है। और पैसे तभी बचा सकते है जब आपके पास एक अच्छी इनकम हो। मान लीजिये आप महीने का 10,000 कमाते है तो अब यहाँ आपके लिए बचत करना मुश्किल हो सकता है। मगर इसी जगह पर अगर आप हर महीने 3000 भी एक्स्ट्रा कमाते है तो 1-2 हजार की बचत करना आपके लिए आसान होगा।
- अगर पैसो की तंगी है तो में तो कहुगा आपको एक्स्ट्रा काम करना ही चाहिए। ये एक्स्ट्रा काम आप अपने इंट्रेस्ट और खूबी के हिसाब से ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब्स में ढूंढ सकते है। या फिर अपने हिसाब से समय निकाल कर ऑनलाइन वर्क कर सकते है। Make Money सीरीज में आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
(2) परफेक्ट बजट बनाये
- पैसे कम है तो अपनी ज़रूरतों को पूरा करे, ख्वाईशो को बाद में पूरा कर लेना। एक परफेक्ट बजट प्लान बनाये और उसमे सिर्फ वही लिखे जहा आपको पैसे इन्वेस्टमेंट करना इम्पोर्टेन्ट लगता है। जैसे की आपको न्यू जॉब लगी है और 15,000 कमा रहे है तो। अपने रोज़ का ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा, खाने का खर्चा वो सब लिखे। बाकी दोस्तों को पार्टी देना, लड़की के पीछे पैसे उड़ाना इन सब में बचत करे। मुझे नहीं पता आपके लिए क्या सही होगा इसलिए अपना सही बजट खुद बनाये।
(3) बुरी आदत और बुरे लोग
- बुरी आदत और बुरे लोगो से खुद को हो सके उतना दूर रखे। बुरी आदतों में सिगरेट, दारु जैसी चीज़ो में आपका पैसा वेस्ट हो सकता है। बुरे लोगो में ऐसे लोग आते है जो बिना वजह बात बात पर आपसे खर्चा करवाते रहते है और बस हमेशा अपने फायदे के लिए आपको लूटते है। तो इसे कहते है पैसे बचाने का स्मार्ट तरीका। जहा आप पैसे बचाने के साथ अपनी हेल्थ का भी ख्याल रखते है।
(4) लाइफ में क्या करना है
- क्या आप ज़िंदगी भर 10,000 की सैलरी और ट्रैन के धक्के खा कर अपना गुज़ारा कर लेंगे? नहीं ना ! तो बस सोच लीजिये लाइफ में क्या करना है, कहा जाना है या क्या बनना है? ये मनी सेविंग की बातें सिर्फ कुछ टाइम के लिए अछि लगती है, अगर सही ढंग से देखा जाये तो आपका मुख्य लक्ष्य ये होना चाहिए की अपनी करियर को पावरफुल बनाना है।
(5) मनी इन्वेस्टमेंट करे
- सेव किये हुए पैसो को अगर ऑटोमेटिकली बड़ा करना है तो उसे सही जगह पर इन्वेस्ट करना पड़ता है। मनी इन्वेस्टमेंट करने के लिए आज कल मार्किट में बहुत सारे ऑप्शंस उपलब्ध है। जैसे शेयर मार्किट में निवेश कर सकते है, मोबाइल एप्प्स में इन्वेस्टमेंट एप्प्स का यूज़ कर सकते है या अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर सकते है। इन्वेस्टमेंट के बारे में एक अलग से पोस्ट में समझा दुगा। अभी के लिए बस इतना ही।
4 ऐसे करियर जो आपको 30 की उम्र से पहले करोड़पति बना सकते है !
मुख्य रूप से आपको 3 बातों का ध्यान रखना है। एक्स्ट्रा कमाये, फालतू के खर्चे मत करे और बुरी चीज़ो से दूर रहे। पैसे कैसे बचाये पोस्ट पसंद आया हो तो लोगो के साथ शेयर ज़रूर करे और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।