आप महंगे से महंगा स्मार्टफोन खरीदते है और उसमे रोजाना बहुत कुछ करते रहते है इसी बिच किसी फाइल द्वारा आपके मोबाइल में वायरस प्रवेश कर लेता है और आपको पता भी नहीं चल पाता की वायरस आपके मोबाइल को अंदर से खोखला कर रहा है। और जब तक यह बात पता चलती है तब तक वायरस मोबाइल सिस्टम पर काफी हद तक इफ़ेक्ट कर चूका होता है।
अभी थोड़े दिन पहले मेरा एक दोस्त आया था कह रहा था फ़ोन लिए 10 दिन ही हुए है और बैटरी ठीक से चल नहीं रही है मैंने एंटीवायरस एप्लीकेशन द्वारा मोबाइल चेक किया तो पता चला की मोबाइल पर वायरस ने अटैक करता स्टार्ट कर दिया था मैंने तुरंत वायरस को एप्प द्वारा ढूंढ कर ख़तम कर दिया। यह वायरस एंटीवायरस एप्लीकेशन द्वारा साफ़ हो पाया वर्ना मोबाइल बिगड़ सकता था।
ऐसे रोजाना कही ना कही आपके मोबाइल के साथ भी होता रहता है तो आपको यहाँ सावधान रहने की जरुरत है वरना 15 हजार के मोबाइल को खो देंगे। मोबाइल को वायरस फ्री रखने के लिए मोबाइल में वायरस उड़ाने वाले एंटीवायरस एप्प्स इनस्टॉल कर के रखने चाहिए। यहाँ में आज ऐसे ही कुछ बेस्ट वायरस हटाने वाले एप्प्स की लिस्ट शेयर कर रहा हूँ।
वायरस हटाने वाला एप्प्स (वायरस साफ़ करे उड़ाए)
मोबाइल कोई भी कैसा भी हो लेकिन उसकी सुरक्षा करना जरुरी है। जैसे बाहरी सुरक्षा के लिए तो आप टफन क्लास और मोबाइल कवर का यूज़ कर लेते है लेकिन अंदरि सुरक्षा के लिए? अंदर की सुरक्षा यानी की मोबाइल सिस्टम और डेटा को सेफ रखने के लिए मोबाइल में एंटीवायरस एप्प इनस्टॉल करना जरुरी है। यहाँ पर में कुछ बेस्ट एंटीवायरस की लिस्ट शेयर कर रहा हु। आज की डाउनलोड करे और वायरस साफ़ करे।
(1) 360 Security एप्प द्वारा वायरस हटाए
- 360 Security Antivirus App प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर एंटीवायरस एप्प है। प्ले स्टोर पर इस एप्प के रिव्यु देखते ही आप समझ जाओगे की एप्प वायरस हटाने के लिए वायरस साफ़ करने के लिए कितना बेस्ट है। एंटीवायरस के जितने भी एप्प्स है उन सब में से 360 Security एंटीवायरस को सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। डाउनलोड करे !
(2) AVG Antivirus से मोबाइल वायरस साफ़ करे
- अगर आप चाहते है की मोबाइल सिक्योरिटी के लिए कोई सिंपल सा एंटीवायरस एप्प हो जिसे चलाने में आसानी हो तो AVG Antivirus आपके लिए परफेक्ट है। इस एप्प द्वारा आप आसानी से मोबाइल के स्टोरेज डेटा को मैनेज कर सकते है, फ्री स्पेस कर के मोबाइल की स्पीड बूस्ट कर सकते है और किसी भी तरह के वायरस को इस एप्प द्वारा साफ़ कर सकते है। डाउनलोड करे !
(3) Clean Master वायरस उड़ाने वाला एप्प
- Clean Master एप्प के साथ मेरा पर्सनल एक्सपेरिएंस रहा है, आज तक इस एप्प के द्वारा मुझे कभी निराशा नहीं मिली। पता नहीं इसके डेवलपर ने एप्लीकेशन के ऊपर क्या मास्टरी कर रखी है, एप्प का जैसा नाम है बिलकुल वैसा ही काम है। मोबाइल को वायरस फ्री रखने के लिए या बेकार की स्पेस डिलीट करने के लिए या मस्त एप्प है। वायरस उड़ाने वाला एप्प clean master गूगल प्ले स्टोर पर 4 करोड़ डाउनलोड और 4.7 का रिव्यु रेटिंग से आगे है। डाउनलोड करे !
(4) Security Master वायरस हटाने वाला एप्प
- एक ही एप्लीकेशन में अगर आप मोबाइल सिक्योरिटी की हर सुविधा चाहते है जैसे की Antivirus, VPN, Applock, Speed Booster और बहुत कुछ तो Security Master एप्प को आज ही इनस्टॉल कर लीजिये। जब भी वायरस हटाने वाला एप्प की बात हो तो Security Master को गूगल प्ले स्टोर पर 1 से 5 के रैंक में ही रखा जाता है। अगर आपके फ़ोन में कोई गलत पासवर्ड एंटर करता है तो सामने वाले को पता भी ना चले उसे तरह उसकी सेल्फी सेव हो जाती है। ताकि कोई पासवर्ड क्रैक करने की कोशिश करे तो आपको पता चल जाये। डाउनलोड करे !
(5) Kaspersky Antivirus वायरस डिलीट करने का एप्प
- Kaspersky Antivirus में वो सारी सुविधाएं उपलब्ध है जो एक एंटीवायरस एप्प में होनी चाहिए। वायरस डिलीट करने में बहुत परेशानी होती है ख़ास कर ऐसे वायरस जो ज़िद्दी होते है आसानी से निकल नहीं पाते। पर वायरस डिलीट करने का एप्प्स में Kaspersky Antivirus बेस्ट है इसे प्ले स्टोर पर 4.8 का रिव्यु रेटिंग मिला है। डाउनलोड करे !
हैकिंग के लिए वायरस कैसे बनाये
इंटरनेट पर पूरी तरह से रिसर्च करने के बाद इस जानकारी को पब्लिश किया गया है तो मुझे आशा है की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। ऐसी ही quality जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।
टिप्पणियाँ(0)