वीडियो कॉल करने वाला एप्प्स में आप जानेगे कुछ ऐसी बेस्ट वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन के बारे में जिनके द्वारा फ़ास्ट और हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग कर सकते है। आप किसी के साथ मैसेज से चैट करते है तो बिना किसी रूकावट के आसानी से बात कर पाते है, किसी को वौइस् कॉल करते है तो उसमे भी आसानी से पूरी बात हो जाती है कही पर भी अटकना नहीं पड़ता। पर बात जब वीडियो कॉलिंग की आती है तो बहुत सी प्रॉब्लम को देखना पड़ता है।
जैसे की वीडियो कॉल की क्वालिटी अच्छी नहीं होती, आवाज़ ठीक से सुनाई नहीं देती या बिच बिच में कट जाती है, वीडियो कॉल बंद हो जाता है और बहुत कुछ। यह सब इसलिए होता है क्यों की वीडियो कॉलिंग में ग्राफ़िक्स का ज्यादा डेटा होता है जिसे पसार होने के लिए फ़ास्ट इंटरनेट और अच्छी एप्लीकेशन की जरुरत होती है। अब फ़ास्ट इंटरनेट तो आपके नेटवर्क पर डिपेंड करता है उसमे हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन जो दूसरी समस्या है बेस्ट एप्लीकेशन की उसके बारे में जरूर बता सकते है। तो आज की पोस्ट में वीडियो कॉल करने वाला एप्प्स की कुछ ऐसी ही जानकारी शेयर कर रहा हु। तो चलिए स्टार्ट करते है 5 best high quality video calling apps for android phone.
वीडियो कॉल करने वाला एप्प्स (5 Best Apps)
दोस्तों वीडियो कॉल में best clearity और बेस्ट वौइस् होना जरुरी है जो आपको इन एप्लीकेशन के द्वारा मिलेगी। बहुत से लोगो को पता नहीं होता की वीडियो कॉलिंग के लिए सॉफ्टवेयर कैसा होना चाहिए इसलिए वो किसी भी फालतू एप्लीकेशन से वीडियो कॉल कर देते है लेकिन अब ऐसा नहीं करना है। यहाँ दी हुई एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या पोस्ट में दी हुई लिंक पर क्लिक कर के डायरेक्ट डाउनलोड भी कर सकते है। शुरू करते है वीडियो कॉल करने वाला एप्प्स की लिस्ट।
(1) Google Duo (HQ)
- Google Duo वीडियो कॉलिंग करने के लिए सबसे बेस्ट एप्प है। Google Duo जब से लॉन्च हुआ तब से एक ही बात कह रहा है Google Duo Means High Quality Video Calls. और यह बात सच है जिसने यूज़ किया है उसको पता होगा। गूगल के ज्यादातर सभी प्रोडक्ट्स टॉप लेवल के ही होते है जो अपने यूजर को बेस्ट एक्सपेरिएंस प्रोवाइड करते है। वीडियो कॉलिंग के मामले में Google Duo no.1 सॉफ्टवेयर है तो अब सोचना क्या डाउनलोड करे !
(2) Imo Video Calls
- जब वीडियो कॉलिंग का फीचर मार्किट में नया नया आया था तब Imo Video Calling के लिए छा गया था। मतलब की बहुत पहले से Imo वीडियो कॉलिंग का अच्छा एक्सपेरिएंस दे रहा है। Imo को स्पेशली वीडियो कॉल्स और चैटिंग के लिए ही बनाया गया है तो आप समझ सकते है की कंपनी ने इस दो फीचर पर कितना ध्यान दिया होगा। डाउनलोड करे !
(3) Whatsapp Video Calls
- व्हाट्सएप्प के नए अपडेट में व्हाट्सएप्प ने अपने सभी फीचर्स को पूरी तरह से निखार लिया है। जिसके द्वारा व्हाट्सएप्प का एक भी फीचर्स ऐसा नहीं है जिसका यूज़ करने में मज़ा ना आया। चैटिंग, कॉलिंग, स्टीकर, स्टेटस सब कुछ मस्त है। अगर आप व्हाट्सएप्प के सभी फीचर्स के बारे में जानना चाहते है तो व्हाट्सएप्प कैसे चलाये पोस्ट पढ़ सकते है। वीडियो कॉलिंग के लिए भी व्हाट्सएप्प बेस्ट एप्लीकेशन है। डाउनलोड करे !
(4) JioChat HD Video Call
- जो लोगो को व्हाट्सएप्प और हाईक दोनों चलाना अच्छा लगता है उनके लिए JioChat एप्प परफेक्ट है। आज जिओ अपने एप्लीकेशन और ऑफर्स की वजह से पुरे इंडिया में फैला हुआ है। एक के बाद एक बढ़िया बढ़िया चीज़े लॉन्च करता रहता है। JioChat में HD वीडियो कॉल्स के साथ चैटिंग कर सकते है और अपनी स्टोरीज भी ऐड कर सकते है। डाउनलोड करे !
(5) Facebook Messenger
- हम सब जानते है की फेसबुक दुनिया का सबसे बेस्ट सोशल नेटवर्क और facebook messenger एप्प all in one सोशल एप्प है। जिसमे सबसे ज्यादा फोकस टेक्स्ट, वौइस् कॉल और वीडियो कॉल पर किया गया है। फेसबुक एक ऐसा सोशल नेटवर्क है जिसके जरिये आप दुनिया भर के नए लोगो से जुड़ते है। अब इन नए लोगो से या बहार के देश के लोगो से वीडियो कॉल पर बात करे तो कैसा रहेगा। है ना एकदम गजब का एक्सपेरिएंस। कोई वीडियो कॉल एप्प try करे या ना करे लेकिन एक बार facebook messenger का वीडियो कॉल फीचर जरूर यूज़ करना। डाउनलोड करे !
DJ सॉन्ग बनाने वाला सॉफ्टवेयर जो DJ में धूम मचाएगा
तो दोस्तों ये थे 5 बेस्ट वीडियो कॉल करने वाला एप्प्स जिनके द्वारा आप high quality video calling का मज़ा उठा सकते है। कमेंट कर के ज़रूर बताये आपको कोनसा एप्लीकेशन वीडियो कॉल के लिए अच्छा लगता है, मेरा तो Google Duo एप्प फेवरेट है। पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।
टिप्पणियाँ(0)