वीडियो कॉल करने वाले हमेशा एक ही चीज़ चाहते है की उनकी वीडियो कालिंग क्वालिटी अच्छी हो जो उन्हें ज्यादातर एप्प्स में नहीं मिल पाती। इसीलिए हमने वीडियो कॉल करने वाला एप्प्स पोस्ट शेयर की थी जिसमे टॉप 5 वीडियो कॉलिंग एप्प्स के बारे में बताया था। उस पोस्ट के बाद बहुत से लोगो के मन में सवाल था की वीडियो कॉल कैसे करे या वीडियो कॉल करने का तरीका क्या है। यह सवाल ज्यादातर उन लोगो के मन में था जिन्होंने कभी वीडियो कॉलिंग का यूज़ नहीं किया। तो दोस्तों टेंशन बिलकुल भी ना ले आज की पोस्ट में आपको दुनिया की सबसे बेस्ट एप्प Google Duo द्वारा वीडियो कॉलिंग करना सिखाया जायेगा।
वीडियो कॉल कैसे करे (Google Duo का तरीका)
दोस्तों वीडियो कॉल करने का तरीका और बेस्ट वीडियो कॉलिंग के लिए लोग बहुत सी एप्प्स का इस्तेमाल करते है। लेकिन अब यहाँ वहा भटकने की जरुरत नहीं बस Google Duo इनस्टॉल कर लीजिये और आपका काम हो गया। वीडियो कॉलिंग के लिए जितनी भी सुविधा और फीचर्स की जरुरत होती है वो सब आपको गूगल डुओ में मिल जायेगा। तो चलिए शुरू करते है वीडियो कॉल कैसे करना है।
स्टेप 1 : डाउनलोड एंड वेरिफिकेशन
- सबसे पहले यहाँ क्लिक करे और प्ले स्टोर Google Duo एप्प को डाउनलोड कर लीजिये। डाउनलोड करने के बाद एप्प को ओपन करे।
- ओपन करते ही स्क्रीनशॉट के अनुसार मोबाइल स्क्रीन पर High Quality Video Calling का मैसेज शो होगा जिसमे आपको I Agree बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है। नंबर एंटर करने के बाद Next बटन पर क्लिक करे।
- अब 1 मिनट के अंदर वेरिफिकेशन कोड आपके मोबाइल नंबर पर सेंड कर दिया जायेगा। अगर इंटरनेट कनेक्शन फ़ास्ट हुआ तो वेरिफिकेशन आटोमेटिक कम्पलीट हो जायेगा और स्लो है तो कोड एंटर कर के Right Icon पर क्लिक कर लीजिये।
स्टेप 2 : वीडियो कॉलिंग करे
- बस इतनी सिंपल प्रोसेस करने के बाद आपका Google Duo अकाउंट बन कर रेडी है। अब आप वीडियो कॉलिंग करने के लिए तैयार है। आप जिसे भी वीडियो कॉल करने चाहते है उसके मोबाइल में Google Duo एप्प इनस्टॉल ज़रूर होना चाहिए।
- अब स्क्रीनशॉट के अनुसार मोबाइल के आगे का कैमरा ऑन हो जायेगा और सिंपल इंटरफ़ेस शो होगा। जिसमे वीडियो कॉलिंग, वौइस् कॉलिंग और निचे की तरफ स्वाइप करने पर कॉन्टैक्ट लिस्ट शो होता है।
- मैंने वीडियो कॉलिंग के लिए अपने भाई का नंबर निकाला और उसपर क्लिक किया। अब आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है Google Duo द्वारा भाई को कॉल जा रहा है।
- जब भाई ने वीडियो कॉल रिसीव कर लिया तो कुछ स्क्रीनशॉट की तरह दीखता है। आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है की Google Duo वीडियो कॉलिंग में क्लैरिटी कितनी अच्छी आ रही है। तभी इसे High quality video calling एप्प कहा जाता है।
व्हाट्सएप्प से वीडियो कॉल कैसे करे
ज्यादातर एंड्राइड स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन इनस्टॉल है और मोस्ट ऑफ़ कॉन्टेक्ट्स भी व्हाट्सएप्प पर होते है तो इसी वजह से बहुत से लोग व्हाट्सएप्प पर वीडियो कॉल करना पसंद करते है। तो मैंने सोचा व्हाट्सएप्प से वीडियो कॉल करने का तरीका भी बता दू।
- व्हाट्सएप्प में वीडियो कॉल फीचर का यूज़ करने के लिए व्हाट्सएप्प को ओपन करे और जिसे वीडियो कॉल करना चाहते है उस यूजर के नाम पर क्लिक करे।
- इतना करने के बाद सबसे ऊपर की तरफ video call आइकॉन है उस आइकॉन पर क्लिक करे।
- स्क्रीनशॉट में देखे भाई को व्हाट्सएप्प कॉल लग गया है।
- भाई के कॉल उठाने के बाद जो वीडियो कॉलिंग क्वालिटी है उसे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है। गूगल डुओ जितनी अच्छी क्वालिटी तो नहीं है, पर जो लोग सिर्फ व्हाट्सएप्प पर स्थान जमाये बैठे है उनको वीडियो कॉल करने के लिए अच्छा है।
आखरी शब्द
गूगल डुओ में सिर्फ वीडियो कॉलिंग पर ही फोकस किया गया है, इसी वजह से इसका इंटरफ़ेस एकदम सिंपल है और फ़ास्ट एंड क्लियर वीडियो कॉलिंग का अनुभव होता है। जब की बाकी एप्प्स व्हाट्सएप्प, फेसबुक, imo में वीडियो कॉलिंग के अलावा भी दूसरे फीचर्स पर फोकस किया गया है जिस वजह से गूगल डुओ जितनी अच्छी क्वालिटी नहीं मिलती। मेरी नज़र में तो वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल डुओ ही सबसे बेस्ट एप्प है।
कमेंट से ज़रूर बताये की वीडियो कॉलिंग के लिए आपका फेवरेट एप्प कोनसा है। पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।
टिप्पणियाँ(0)