प्रोफेशनल हैकर मतलब एथिकल हैकिंग होता है। अगर आप हमारी वेबसाइट के रेगुलर रीडर है तो आपने हैकर कैसे बने पोस्ट ज़रूर पढ़ी होगी। उस पोस्ट में हैकर बनने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी थी और उस पोस्ट को लोगो ने इतना पसंद किया की आज मुझे उसका सेकंड पार्ट लिखना पड़ रहा है। यह पोस्ट सिर्फ उन लोगो के लिए है जो एथिकल हैकिंग में अपना करियर बनाना चाहते है। अगर आपको हैकिंग के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो सब से पहले हैकिंग क्या है पोस्ट पढ़ लीजिये वरना हो सकता है की आपको यह पोस्ट समझ ना आये।
प्रोफेशनल हैकर कैसे बने
हैकर बनने से पहले आपको जानना होगा की क्या आप सच में एक हैकर बनना चाहते है, क्या हैकिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते है, क्या आपको प्रोग्रामिंग से प्यार है। अब आप यहाँ पर कंफ्यूज हो जायेगे की कैसे पता करे की हम हैकिंग के लिए बने है या नहीं। तो दोस्तों यहाँ नीचे में कुछ सवाल शेयर कर रहा हु जिसे खुद को पूछने से क्लियर हो जायेगा की हैकिंग में अपना करियर बनाना चाहिए या नहीं।
- अगर मुझे हैकिंग के काम में कोई पैसा ना मिले या नाम भी ना मिले क्या तब भी में हैकिंग वर्क करुगा। अगर जवाब हां है तो दिल की आवाज़ है और ना है तो मत करिये ये सब।
- क्या में हैकिंग वर्क से खुद को खुश कर सकता हु और में अपना काम से लोगो की मदद कर पाउगा ? जवाब हां है तो हैकिंग करो वरना छोड़ दो।
- हैकिंग में बहुत कुछ सीखना पड़ता है और ये बहुत कुछ सिखने में जितने भी दर्द और कठनाईया आएगी क्या उसे सहने के लिए में तैयार हु ?
बस यही तीन सवाल से आपको पता चल जायेगा की हैकर बनने के काबिल हो या नहीं। सभी सवाल के जवाब अगर हां में है तो पोस्ट को आगे पढ़े वरना यही छोड़ दीजिये क्यों की इंट्रेस्ट के बिना यह पोस्ट बोरिंग साबित हो सकता है।
हैकिंग को सीखे Best Hacking Course
दोस्तों कोई भी परफेक्ट हैकर नहीं होता। में खुद भी पिछले 3 साल से हैकिंग के बारे में ज्यादा से ज्यादा सिख रहा हु। लेकिन बार बार कुछ ना कुछ समस्या के कारण पूरी तरह से हैकिंग नहीं सिख पा रहा हु क्यों की मेरा कॉलेज, वेबसाइट का काम और हैकिंग का कोर्स सब साथ में चलता रहता था। पर मैं अपना मकसद नहीं भुला बिलकुल इसी तरह आपके साथ भी कुछ होता है तो रास्ते बदले लेकिन मकसद ना भूले।
- बहुत से लोग मुझे फेसबुक पर मैसेज करते है "सर, हैकर बनना है पर पैसे नहीं है, और घर वाले भी सपोर्ट नहीं करते !" तो दोस्तों ना करे तो मत करने दो। शुरुआत में तो खुद का सपोर्ट खुद ही बनना पड़ता है। और कौन कहता है की शुरुआत में ही लाखो रुपये खर्च कर देने है, अरे जिसको सिखने से मतलब है वो तो चुपके से अपने मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो से भी फ्री में सिख लेगा।
- कोई सपोर्ट ना करे तो कोई बात नहीं। फिर एक ही चीज़ पर फोकस करना है की किसी भी तरह से खुद को हैकिंग सीखना है। हैकिंग सिखने के लिए सबसे पहले हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिये, आपके इस सफर में आपके साथ हु। और मुझसे जुड़ने के लिए फेसबुक पर भी कांटेक्ट कर सकते है।
- बहुत जल्द हम हैकिंग के बारे में ज्यादा पोस्ट्स शेयर करने वाले है जिसकी वजह से आपके लिए एक पूरा फ्री हैकिंग कोर्स तैयार हो जायेगा। तो पोस्ट अपडेट के लिए ब्लॉग सब्सक्राइब कर सकते है। अब बात कर लेते है की हैकिंग सिखने के लिए सबसे ज़रूरी क्या है।
(1) Programming
- किसी भी तरह की हैकिंग में सबसे ज्यादा यूज़ प्रोग्रामिंग का होता है। तो एक एक कर के बेसिक तो एडवांस सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना जरुरी है। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में HTML, JAVA, Php, C language सिख सकते है। प्रोग्रामिंग को सिखने का सबसे बेस्ट तरीका है की आप किसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से प्रोग्रामिंग कोर्स कर लीजिये और पैसे नहीं है तो यूट्यूब और हमारे जैसे ब्लॉग का सहारा ले सकते है।
(2) Operating System
- मोबाइल में ज्यादातर एंड्राइड और कंप्यूटर में ज्यादातर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़ होता है। एक हैकर को ऑपरेटिंग सिस्टम का डीप नॉलेज होना जरुरी है। क्यों की इसी डीप नॉलेज के द्वारा हैकर किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को समझ कर उसमे बदलाव ला सकता है।
(3) Networking
- अगर आपने हमारा इंटरनेट क्या है पोस्ट पढ़ा है तो आपको पता होगा की इंटरनेट पूरी तरह से एक बड़े नेटवर्किंग सिस्टम से जुड़ा है। अब हैकर को अगर इस नेटवर्किंग सिस्टम से के बारे में पता नहीं होगा तो वो प्रोग्रामिंग सिस्टम को भी ठीक से समझ नहीं पायेगा। नेटवर्किंग में LAN, VAN, VPN, Subnet, ARP, Mac Addressing को सीखना पड़ता है।
दोस्तों प्रोफेशनल हैकिंग में यह 3 चीज़े सीखना सबसे जरुरी है। इसके अलावा हैकिंग में बहुत सी छोटी मोटी बातों को भी सीखना पड़ता है जिसके बारे में हम आगे की पोस्ट में बतायेगे। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट कर के ज़रूर बताये ताकि हम आगे की पोस्ट जल्दी से बना पाए। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।
Nice but I want to become an hacker so can you help me and I hope that you will upload your new post very soon.I really like your posts and thsee all are very helpful for me because I am beginner in this field but I found good results by your instructions.Thank you