7 पतंजलि दवा जो आपको हमेशा तंदुरस्त रखेगी (बाबा रामदेव)

पतंजलि आयुर्वेद आज भारत का सबसे बड़ा देसी प्रोडक्ट का ब्रांड बन गया है। जिसने पुरे इंडिया में अपने ऑफलाइन patanjali store ओपन कर रखे है। और ऑनलाइन अपनी वेबसाइट से भी रोजाना हजारो प्रोडक्ट्स का सेल्लिंग कर रहे है। आज लोगो को कही तरह की समस्या है जिसके लिए लोग असुरक्षित केमिकल वाले प्रोडक्ट यूज़ करते है। यही बात को ध्यान में रखते हुए बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने साथ मिल कर पतंजलि बनाया।

7 पतंजलि दवा जो आपको हमेशा तंदुरस्त रखेगी (बाबा रामदेव)

जिसमे लोगो की डिमांड और समस्या देखते हुए कही तरह के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स का निर्माण किया। आज मार्किट में पतंजलि के हज़ारो प्रोडक्ट चल रहे है। लेकिन आज की पोस्ट में हम आपके साथ 7 ऐसे प्रोडक्ट की जानकारी शेयर करेंगे जिसे सबसे ज्यादा लोगो ने पसंद किया है और उन्हें फायदा हुआ है। तो चलिए शुरू करते है patanjali ki dawa.

7 बेस्ट पतंजलि दवा मेडिसिन (बाबा रामदेव)

दोस्तों यहाँ बताये गए पतंजलि प्रोडक्ट को पूरी रिसर्च करने के बाद लिस्ट किया गया है। जिसमे ऑफलाइन पतंजलि दवा की बिक्री, ऑनलाइन वेबसाइट पर लोगो की पसंद रिव्यु और टोटल सेल्लिंग प्रोडक्ट को ध्यान में रखा गया है। पतंजलि दवा मेडिसिन या प्रोडक्ट को आप patanjali store या ऑनलाइन अमेज़न से खरीद सकते है।

(1) Patanjali Cows Ghee देसी घी दवा

  • सदियों से गाय के देसी घी को सेहत के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। अगर घर का बना घी हो तो पूरी शुद्धता होती है। लेकिन मार्किट के घी पर पूरा भरोसा नहीं कर सकते।
  • बहुत से ब्रांड ने ऐसा घी बनाया पर कस्टमर को ज्यादा पसंद नहीं आया। लेकिन पतंजलि ब्रांड ने घर जैसा ही असली शुद्धता से भरपूर patanjali cows ghee बनाया। जो लोगो को बेहद पसंद आया।
  • पतंजलि घी सबसे ज्यादा ऑनलाइन बिकने वाला घी है जिसे आप अमेज़न से सिर्फ 500 रुपये में 1 लीटर खरीद सकते है। देसी घी बहुत से उपचार के लिए और सेहत के लिए दवा समान है।

अमेज़न रिव्यु देखे

(2) Patanjali Aloe Vera Gel सौंदर्य जेल

  • बाबा रामदेव ने स्किन की समस्याओ को लेकर कही तरह के योग बताये है। इन्ही योग के साथ आयुर्वेदिक वस्तुए इस्तेमाल करने की सलाह भी देते है।
  • रूखे सूखे चेहरे पर दाग-धब्बे दूर करने के लिए अलोएवेरा जेल को उत्तम माना जाता है। बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल किये और बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के अच्छा रिजल्ट पाने के लिए Patanjali Aloe Vera Gel रामबाण इलाज है।
  • यह एलो वेरा जेल सिर्फ 100 रुपये की अंदर मिल जाता है। जो बिना किसी केमिकल के पूरी तरह से आयुर्वेदिक जेल है। इसलिए स्किन पर कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

अमेज़न रिव्यु देखे

(3) Patanjali Honey हर दर्द की दवा

  • शहद को कही तरह के इलाज उपयोग में लिया जाता है। अगर आप गूगल पर शहद के फायदे के बारे में सर्च करेंगे तो आपको हज़ारो फायदे मिल जायेगे। patanjali honey मधु मखियो के फूल रस से बना होता है। जो आयुर्वेदिक उपचार के लिए अच्छा है।
  • कही तरह के रोग निवारण में दवा के तोर पर शुद्ध शहद को लिया जाता है। इसीलिए इसे हर दर्द की दवा भी कहते है। मनुष्य शरीर से जुडी अंदरि और बाहरी समस्या से लड़ने के लिए शहद एक तेज हथियार है।
  • यह जरुरी है की शहद में शुद्धता होनी चाहिए। इसीलिए Patanjali Honey पर लोग पूरा भरोसा करते है। जो 150 रुपये जितने सस्ते दाम में 500 ग्राम शहद देते है। बाबा रामदेव का यह प्रोडक्ट ऑफलाइन स्टोर पर काफी बिका है।

अमेज़न रिव्यु देखे

(4) Patanjali DantKanti Toothpaste दांत की दवा

  • बहुत से लोगो को दांतो में दर्द, सड़न जैसी कही तरह की समस्याए होती है। क्यों की वह लोग मार्किट में चल रहे बेकार टूथपेस्ट का यूज़ करते है। दांतो की लम्बी उम्र के लिए जरुरी है की उसे सही पोषण मिले और अच्छे से सफाई हो।
  • पोषण के लिए आप अपने खानपान पर ध्यान दे सकते है। और दांतो की सफाई के लिए patanjali dant kanti toothpaste का यूज़ कर सकते है। जो पूरी तरह से natural ayurvedic है, बिना किसी समस्या के यह आपके दांतो को मजबूत बनाये रखेगा।
  • आज बहुत से घरो में पतंजलि टूथपेस्ट को ज्यादातर यूज़ किया जा रहा है। आप खुद भी अमेज़न पर जा कर देख सकते है की दन्त कांति टूथपेस्ट को कितने अच्छे रिव्यु मिले है।

अमेज़न रिव्यु देखे

(5) Patanjali Kesh Kanti Shampoo बालो की दवा

  • मार्किट में बहुत से ब्रांड्स ने अपने हज़ारो शैम्पू निकाल रखे है। जिसमे से 90% शैम्पू आपके बालो की हेल्थ खराब कर सकते है। फिर आपको बाल झड़ना, बाल रूखे होना जैसी समस्या देखने को मिल सकती है।
  • बाल के हालत बिगड़ने के बाद आप बालो की दवा ढूंढेगे, इसे अच्छा आप पहले से दवा जैसा शैम्पू और तेल यूज़ करे। जो पूरी तरह से नैचरल आयुर्वेदिक होता है, patanjali kesh kanti shampoo ऑफलाइन पतंजलि स्टोर पर सिर्फ 70 रुपये में मिल जायेगा।

अमेज़न रिव्यु देखे

(6) Patanjali Facewash चेहरे की सौंदर्य दवा

  • आज फेसवॉश एक ऐसा स्किन प्रोडक्ट हो गया है जिसे ज्यादातर लोग यूज़ करते ही है। ऐसे में मार्किट में मिल रहे harmful chemical वाले प्रोडक्ट से सावधान रहना चाहिए। चेहरे का सौंदर्य बढ़ाने के लिए patanjali facewash सौंदर्य दवा है।
  • पतंजलि की दूकान में चले जाओ, यह फेसवॉश आपको सिर्फ 40 रुपये में मिल जायेगा। जो नीम, एलो वेरा, ऑरेंज, तुलसी जैसी नेचुरल चीज़ो से बना है। आयुर्वेदिक प्रेमियों ने पतंजलि फेसवॉश को सबसे ज्यादा पसंद किया है।

अमेज़न रिव्यु देखे

(7) Patanjali Doodh Biscuits

  • छोटे बच्चो के लिए पोषण युक्त आहार बहुत जरुरी होता है। ऐसे में उनके लिए patanjali doodh biscuits बहुत है। घर घर में यह बिस्कीट को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बच्चो से लेकर बूढो तक हर कोई यह बिस्किट खा सकता है।
  • यह 10 रुपये वाला पतंजलि बिस्किट मार्किट में मिल रहे दूसरे बिस्किट से काफी अलग है। इसमें प्रोटीन, कार्बो, एनर्जी, कैलोरी सब कुछ मिल जाता है। साथ में दूध में मिला कर खाने से और भी ज्यादा ताकत मिल जाती है।

7 दिन में गोरा होने की क्रीम

बाबा रामदेव पतंजलि दवा की जानकारी

  • दोस्तों ऊपर बताई गयी 7 प्रोडक्ट को लोगो ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। इसके अलावा भी पतंजलि के दूसरे बहुत से अच्छे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है। जिसके बारे में आप patanjali store से या अमेज़न वेबसाइट से पता लगा सकते है।
  • Natural Ayurvedic प्रोडक्ट्स में MamaEarth और पतंजलि दो ही ऐसे ब्रांड है जिन पर भरोसा किया जा सकता है। mamaearth के प्रोडक्ट बहुत अच्छे होते है लेकिन प्राइस महंगा होता है। जबकि पतंजलि अच्छा और सस्ता भी है।
  • बाबा रामदेव की पतंजलि दवा यही उनके छोटे छोटे प्रोडक्ट्स होते है। जो बालो का, चेहरा का, सेहत का ख्याल रखते है। पतंजलि ने पिछले 2 सालो में हर आयुर्वेदिक ब्रांड को पछाड़ कर रख दिया है।

आशा करता हु 7 पतंजलि दवा की जानकारी आपको पसंद आयी होगी। पोस्ट अच्छा लगा हो तो लोगो के साथ शेयर ज़रूर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo