मैंने कुछ लोगो को देखा है जो दिन भर अपने स्मार्टफोन में गेम खेलते रहते है। अगर आप भी उसमे से एक है जो गेम खेलने के शौकीन है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। अब ऑनलाइन मार्किट में कुछ ऐसी एप्लीकेशन आ गयी है जिसके द्वारा गेम खेल कर पैसा कमाया जा सकता है और फिर उन पैसो को अपने Paytm Account में ट्रांसफर कर सकते है। आज तक गेम खेलने से मज़ा तो आता ही था लेकिन अब मज़े के साथ Online Earning भी कर सकते है।
पिछली पोस्ट जो पैसे कमाने वाला एप्प्स पर थी उसमे हमने Best Earning Applications के बारे में बताया। बिलकुल उसी तरह आज की पोस्ट में पैसे कमाने वाला गेम की पूरी जानकारी देंगे। इस बारे में गूगल पर लोग अलग अलग तरह से सर्च कर रहे है जैसे की पैसा वाला गेम, बस वाला गेम, मोबाइल गेम से पैसे कमाने का तरीका, गेम खेलो पैसा जीतो और बहुत कुछ। तो चलिए अब शुरू करते है best mobile games earning apps की जानकारी।
पैसे कमाने वाला गेम
दोस्तों यहाँ बताई गयी जानकारी को पुरे रिसर्च करने के बाद लिखा गया है जिस वजह से हम बेस्ट एप्प्स का लिस्ट बना पाए है। इस earning game app द्वारा कमाए गए पैसो से आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है या अपने Paytm Account में Money Transfer कर सकते है।
(1) MPL
- MPL का फुल फॉर्म होता है Mobile Premiur League. इस एप्प में आपको अलग अलग तरह की गेम्स केटेगरी मिल जाएगी। जिसे खेल कर पैसे कमाए जा सकते है और फिर पैसो को UPI ID द्वारा डायरेक्ट अपने bank account में या Paytm Account में ट्रांसफर करवा सकते है।
- इस एप्प को india's biggest gaming app कहा जाता है जिसकी advertisement विराट कोहली करते है और बड़े बड़े youtubers भी करते है। बस ये प्लेस्टोर पर अवेलेबल नहीं है इसे इसकी वेबसाइट से ही डाउनलोड करना पड़ता है। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करे !
(2) Bulb Smash
- बल्ब स्मैश गेम पिछले 3 सालो से प्ले स्टोर पर पॉप्युलर रहा है। क्यों की इसमें आसानी से बस बल्ब को फोड़ना होता है और अपना कॉइन स्कोर बनाना है। बस इसी तरह खेलते जाना है और जब 50 रुपये हो जाये तो उसे अपने paytm account में ट्रांसफर कर सकते है।
- मोबाइल गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए ये तरीका सबसे आसान और अच्छा है इसलिए ये गेम के बार ज़रूर try करना चाहिए। और साथ ही में आप इसमें रेफेर कर के भी पैसे निकाल सकते है। डाउनलोड गेम !
(3) Player Zon
- में जानता हु आज तक मेरे हज़ारो भाइयो ने PUBG गेम को खेला होगा लेकिन उसमे से कुछ ही लोग होंगे जिन्होंने PUBG गेम को खेल कर पैसा कमाया होगा। जी हा, अब PUBG भी एक paisa wala game बन गया है जो सिर्फ हमारे कुछ स्मार्ट भाइयो को ही पता है।
- PUBG गेम में आप किल्स करो या कोई भी छोटी सी जीत हासिल करो आपको हर जीत के पैसे मिलेंगे। बस आपको Player Zon एप्प डाउनलोड करना है जो PUBG के साथ कनेक्टेड है। MPL की तरह ये एप्प भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। इसलिए इसे यहाँ से डाउनलोड करे।
(4) LOCO App
- Loco App के साथ मेरा काफी टाइम से बेस्ट एक्सपेरिएंस रहा है। इसमें रोज दोपहर और रात को 10 सवाल पूछे जाते है। अगर आप सभी सवाल के जवाब देते है तो आपको 10 रुपये से लेकर 1 लाख तक का paytm amount मिल सकता है, जो 24 घंटो के अंदर आपके अकाउंट में आ जायेगा।
- मतलब की अपना जनरल नॉलेज बढ़ाओ और मोबाइल से पैसे भी कमाओ। Loco एप्प के नये अपडेट में बहुत से नये गेम्स भी शामिल किये गए है जिन्हे खेल कर आसानी से रिवार्ड्स पा सकते है। इसी तरह और भी कुछ Quiz Apps है जैसे की BrainBazzi, Bingo उससे भी money earn कर सकते हो। डाउनलोड लोको एप्प !
तो दोस्तों मेरी नज़र में थे ये 4 सबसे बेस्ट गेमिंग एप्प्स जो paytm cash देती है। अगर आपको भी किसी ऐसे Genuine Apps के बारे में पता हो तो कमेंट से ज़रूर बताये। पैसे कमाने वाला गेम पोस्ट को शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।
टिप्पणियाँ(0)