हर बार मल्टीप्लेक्स थिएटर में जा कर मूवी देखना पॉसिबल नहीं हो पता और ऐसे में हमारे देखने लायक मूवी छूट जाती है तभी हम गूगल सर्च इंजन या यूट्यूब पर सर्च करते रहते है की फुल मूवी कैसे डाउनलोड करे। और अपनी मूवी की डाउनलोड लिंक ढूंढते है जहा से हमें बेस्ट क्वालिटी की मूवी मिल जाए, लेकिन इन सब के टाइम बहुत बर्बाद होता है और कभी कभी तो टाइम बर्बाद होने के बावजूद भी सही तरह की डाउनलोड लिंक नहीं मिल पाती। तो इन्ही सब प्रोब्लेम्स को समझते हुए में आपके लिए एक ऐसी एप्प के बारे में जानकारी लाया हु जिसके द्वारा आप सिर्फ 5 से 30 मिनट में पूरी फिल्म डाउनलोड कर सकते है।
मूवी डाउनलोड करने वाला एप्प्स
दोस्तों मार्किट में बहुत से एंड्राइड एप्लीकेशन घूम रहे है जिनके द्वारा मूवी डाउनलोड कर सकते है लेकिन ज्यादातर ऐसे एप्प्स बकवास है ! सिर्फ टोरेंट डाउनलोडर और टोरेंट सर्च इंजन बेस्ट है। तो आइये जानते है मूवी डाउनलोड करने वाला एप्प्स की पूरी जानकारी।
(1) TorrDroid
- Torrdroid एक ऐसा एप्प है जिसमे सर्च इंजन और मूवी डाउनलोडर दोनों इंक्लूड है। यानी की आपको मूवी सर्च इंजन और डाउनलोडर अलग अलग डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है।
- एप्लीकेशन को लाखो लोगो ने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है और इसका रेटिंग भी बहुत अच्छा है। एप्प को यूज़ करने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लिक करे और डाउनलोड करे।
- फिर इनस्टॉल कर के ओपन करे, अब जिस भी मूवी को डाउनलोड करना है उसे सर्च करे। सर्च करने पर आपको एक पूरी लिस्ट शो होगी, आपको जो भी मूवी साइज और वेबसाइट अच्छी लगे वहा डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक कर लीजिये।
- अब मूवी डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी, जैसे मैंने यहाँ अवेंजर्स मूवी को डाउनलोड करने के लिए रखा है। ये एप्प बहुत ही फ़ास्ट मूवी डाउनलोड करता है बस इसे फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड में रखे या फिर रात के 12 बजे बाद मूवी डाउनलोड करे। ऐसा करने से 10-15 मिनट में फुल मूवी डाउनलोड हो जाएगी।
(2) Torrent Search Engine
- कभी कभी ऐसा होता है की कुछ फिल्म टोरड्रोइड पर नहीं मिल पाती। तब ज़रूरत पड़ती है एक ऐसे एप्लीकेशन की जो सिर्फ मूवी को सर्च करने का काम करे और इसके लिए सबसे बेस्ट एप्प है टोरेंट सर्च इंजन।
- लेकिन ये एप्प के साथ आपके मोबाइल में टोरड्रोइड एप्प होना भी जरुरी है। क्यों की ये सिर्फ मूवी की लिस्ट निकालेगा, उसके बाद लिस्ट की लिंक पर क्लिक कर के आगे का डाउनलोड का काम टोरड्रोइड एप्प में होगा।
- यहाँ क्लिक करे और टोरेंट सर्च इंजन को डाउनलोड करे, इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर टर्म्स एंड कंडीशन में एक्सेप्ट पर क्लिक कर दीजिये। बस इतना करते ही एप्प का सिंपल इंटरफ़ेस सामने आ जायेगा।
- फिर मूवी का नाम सर्च करे जैसे मैंने यहाँ सर्च किया है कलंक फुल मूवी ! इतना करने के बाद मूवी की लिस्ट आ जाएगी, बस फिर वह क्लिक करे और डाउनलोड कर लीजिये।
तो दोस्तों ये थे 2 बेस्ट मूवी डाउनलोडींग एप्प्स जो आपके मोबाइल में होने ही चाहिए। यह मूवी डाउनलोड करनेवाला एप्प्स पोस्ट सिर्फ आपके लिए नहीं बहुत से लोगो के लिए काम का है। तो कृपया कर के इसे शेयर करे और दूसरे लोगो की भी मदद करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।
टिप्पणियाँ(2)