इंटरनेट का अविष्कार किसने किया और कब किया यह हर कोई जानना चाहता है क्यों की आज इंटरनेट के माद्यम से ही पूरी दुनिया के लोग एकदूसरे से जुड़ गए है। ज़रा सोच कर देखिये आज इंटरनेट ना होता तो हमारी दुनिया कैसी होती, क्या इंटरनेट के बिना हमारी दुनिया इतनी प्रगति कर पाती। बिलकुल नहीं आज इंटरनेट की वजह से ही हमारी दुनिया आसान हो गयी है।
कोई भी जानकारी चाहिए इंटरनेट ऑन करो गूगल ओपन करो, दुनिया में किसी से दोस्ती करनी है फेसबुक ओपन करो, दुनिया का कोई भी वीडियो देखना है यूट्यूब ओपन करो, पूरी दुनिया की किसी भी प्रोडक्ट को खरीदनी हो तो ऑनलाइन शॉपिंग साइट ओपन करो या घर बैठे बैठे कुछ भी बुकिंग करो। इन्शोर्ट सिर्फ अपने मोबाइल में इंटरनेट ऑन कर के बहुत कुछ किया जा सकता है।
हमारे साइंटिस्ट ने बहुत से अविष्कार किये है लेकिन कुछ अविष्कार हमेशा के लिए अमर बन गए है। जैसे की मोबाइल का अविष्कार और इंटरनेट का अविष्कार यह दो ऐसे अविष्कार है जिसका हर कोई आज लाभ उठा रहा है। इतनी ज़रूरी जानकारी को पूरी तरह से जानना तो बनता है की इंटरनेट का अविष्कार किसने किया है, इंटरनेट का मालिक कौन है और इंटरनेट का अविष्कार कब हुआ था। तो आइये इंटरनेट से जुड़े सभी सवाल का जवाब जानते है और पूरी जानकारी समझने की कोशिश करते है।
इंटरनेट का अविष्कार किसने किया
इंटरनेट का अविष्कार किसी व्यक्ति से ज्यादा समस्या ने किया है। जी हां 1957 के समय में कुछ समस्या का समाधान करने के लिए इंटरनेट को बनाया गया था जिससे आपस में जुड़े रहे और जानकारी प्राप्त होती रहे लेकिन कुछ समय बाद रोबर्ट इ. कहं और विन्ट सिर्फ द्वारा इंटरनेट को सरकारी विभागों के लिए बनाया गया। इस तरह से ये दो इंटरनेट के मालिक कहे जाते है। अब जानते है इंटरनेट की हिस्ट्री के बारे में।
History Of Internet In Hindi
- 1969 में सबसे पहले इंटरनेट का अविष्कार डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स (DOD) द्वारा किया गया था। यह इंटरनेट अमेरिकी रक्षा विभाग में नेटवर्क द्वारा सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए बनाया गया था।
- इंटरनेट पर सुचना का आदान प्रदान करने के लिए ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल (TCP) या इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) का प्रयोग किया जाता है।
- इसी नेटवर्क सिस्टम को और भी दूसरे सरकारी विभागों में कार्यरत किया गया और नेटवर्क सिस्टम को सुधारा भी गया। 1980 तक ऐसे ही सरकारी विभागों में इंटरनेट चलता रहा अब तक जनता के लिए इंटरनेट नहीं था।
- 1980 के बाद माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने अपने IBM कम्प्यूटर्स बनाये जिसमे उन्हें जरुरत थी इंटरनेट सिस्टम की तो इस तरह बिल गेट्स द्वारा सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर में इंटरनेट की सुविधा लगायी गयी।
- इसके बाद 1984 में एप्पल कंपनी ने इंटरनेट को ज्यादा अच्छे से यूज़ करने के लिए फिर से अपने कंप्यूटर में कुछ बदलाव किये और एक नया इंटरनेट कंप्यूटर लांच किया।
- इन्टरनेट का सबसे ज्यादा और आसानी से इस्तेमाल तो तब होने लगा था जब 1989 टिम बेर्नर ली ने इंटरनेट पर संचार को सरल बनाने के लिए ब्राउज़रों, पन्नों और लिंक का उपयोग कर के वर्ल्ड वाइड वेब बनाया (www).
- 1990 के बाद इंटरनेट को आसानी से चलाने के लिए मार्किट में 3-4 सर्च इंजन आये लेकिन एक भी ठीक तरह से चल नहीं पाया उसके बाद 1998 में गूगल ने अपना सर्च इंजन लॉन्च किया और तबसे लेकर आज तक गूगल ने अपने यूजर को इंटरनेट का बढ़िया अनुभव दिया है।
- गूगल के आने के बाद इसी तरह इंटरनेट का आविष्कार इंटरनेट का विकास में बदलता गया। पहले बहुत कम लोग इंटरनेट पर थे पर फिर फेसबुक, यूट्यूब, याहू ये सब आने के उसके बाद ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़ते गए।
इंटरनेट क्या है (What Is Internet In Hindi)
इंटरनेट 2 शब्दों को मिला कर बना है Enter Network यानी की नेटवर्क में प्रवेश करना इसी के शार्ट फॉर्म के रूप में एंटर नेटवर्क को इंटरनेट कहा जाता है। इंटरनेट यानी की आपस में जुड़े हुए बहुत से नेटवर्क का समूह, जिसमे हम भी जुड़ कर उनके द्वारा दी हुई जानकारी प्राप्त कर सकते है। इंटरनेट को थोड़ा और डिटेल में समझने के लिए निचे दिए हुए पॉइंट्स पढ़ सकते है।
- इंटरनेट यानी की नेटवर्क अब नेटवर्क में बहुत सारी वेबसाइट जुडी होती है जिससे इनफार्मेशन बनती है। हर वेबसाइट के आगे triple www होता है जिसका मतलब है वर्ल्ड वाइड वेब यानी की इंटरनेट से जुडी वेबसाइट पुरे विश्व में कही पर भी ओपन की जा सकती है।
- इंटरनेट का सबसे बड़ा काम है सभी देश और विस्तार के नेटवर्क को एकदूसरे से जोड़ना इसी तरह जुड़ने के बाद सभी नेटवर्क की इनफार्मेशन आपस में एकदूसरे के साथ लिंक हो जाती है जिस वजह से किसी भी इनफार्मेशन को कही से भी एक्सेस किया जा सकता है।
- पहले के मुकाबले आज इंटरनेट कही गुना बड़ा हो गया है और भविष्य में भी यह और ज्यादा बड़ा होने वाला है। इंटरनेट को बड़ा इंटरनेट चलाने वाले करते है, हमारे भारत देश में 1995 से इंटरनेट चालु हुआ था और आज भारत देश इंटरनेट यूज़र्स में दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा देश है।
तो दोस्तों यह थी इंटरनेट के बारे में कुछ जरुरी जानकारी, अगर आप आगे भी इसी तरह की जानकारी जानना चाहते है तो हमें कमेंट से बताये। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।
टिप्पणियाँ(0)