बिज़नेस लोन को प्राप्त करने के लिए अगर आप पूरी समझदारी के साथ काम करते है। तो Business Loan लेना आसान हो जाता है। 2 साल पहले मैंने अपने ऑफलाइन बिज़नेस के लिए लोन लिया था। इस लोन लेने की पूरी प्रक्रिया में मुझे 2 महीने लग गए। क्यों की उस वक़्त मुझे लोन लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। ऐसा आप लोगो के साथ ना हो इसलिए, आज की पोस्ट में अपने अनुभव और जानकारी के आधारित आपको बिज़नेस लोन कैसे ले की पूरी जानकारी बताउगा।
आप चाहे तो मेरी तरह बैंक के थक्के खा कर 2 महीने में बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते है। या चाहे तो स्मार्ट तरीके द्वारा अपने मोबाइल से तुरंत 10 हजार से 15 लाख तक का लोन पा सकते है। अपने इंडिया में सरकारी योजना के लोन और प्राइवेट बैंक के लोन तक मिल जाते है। मतलब 100 तरह की लोन है, लोन की कमी ही नहीं है। देखना आपको है की आपको किस तरह की लोन की जरुरत है। फिर अपनी जरूरियात, योग्यता और डॉक्यूमेंट अनुसार काम करना है। तो आइये शुरू करते है Business Loan In Hindi की पूरी जानकारी।
बिज़नेस लोन कैसे ले (Instant Loan और Mudra Yojna)
दोस्तों सबसे पहले बात करते है Instant Loan की जो आज की डेट में लोन लेने का सबसे स्मार्ट तरीका है। Instant Loan यानी की कोई फाइनेंस कंपनी द्वारा आपकी सभी जानकारी को 1 से 5 दिन में चेक कर के, सारे पैसो को तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस तरह का लोन आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जा कर या मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा ले सकते है।
दूसरी तरफ है ऑफलाइन लोन, जो सबसे ज्यादा भारतीय लेते है। इस तरह की लोन में सरकारी लोन जैसे की Mudra Yojna और प्राइवेट बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन प्राप्त किया जाता है। प्रोसेस की बात करे टी बैंक को पूरा प्लान दिखाना पड़ता है, फिर 15 दिन से 3 महीने के समय में आपका लोन मिल सकता है। तो आइये समझ लेते है दोनों लोन की जानकारी।
मोबाइल से लोन कैसे ले Instant Loan From Mobile
दोस्तों मोबाइल से लोन उस व्यक्ति को मिल पाता है जिसका बैंक के साथ पैसो का व्यवहार सालो से अच्छा चलता आ रहा हो। या अगर आपके पास कोई सरकारी नौकरी है तो भी लोन मिलने में आसानी रहेगी। किसी भी एप्प या वेबसाइट पर लोन के लिए आवेदन करने से पहले एक बार अपना Cibil Score चेक कर लीजिये। कोई भी Instant Loan देने वाले आपके Cibil Score या Credit Score के आधार पर ही आपको लोन देते है।
यह सिबिल स्कोर यही बताता है की बैंक से आपका व्यवहार कैसा है। अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक करने के लिए BankBazaar पर जाये और डिटेल्स भरे। कुछ ही मिनटों में आपने सिबिल स्कोर पता लग जायेगा। यह स्कोर 800 से ज्यादा जाता है तो ही आप लोन लेने के लिए योग्य उमेदवार है। अगर स्कोर कम आता है तो कोई एप्प इनस्टॉल मत करे क्यों की फिर मोबाइल से लोन नहीं मिल पायेगा। अगर आपका credit score ज्यादा है और लोन लेना चाहते है तो में कुछ best loan apps के बारे में बता देता हु, जो 100% safe, secure and trusted है।
- KreditBee
- Indiabulls Dhani
- CashBean
- LeadingKart
- MoneyTap
इस मोबाइल एप्प से लोन लेने के लिए बस आपको रजिस्ट्रेशन करना है, फिर जरुरी डिटेल्स भरनी है और कुछ डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है। आप यूट्यूब पर सर्च करेंगे तो भी इन एप्प के फुल टुटोरिअल वीडियो मिल जायेगे।
मोबाइल लोन लेना चाहिये या नहीं
- दोस्तों यह सच्चाई है की हर किसी को मोबाइल से लोन नहीं मिल पाता। क्यों की इसमें कंपनी बैंक के साथ का व्यवहार, आपकी जॉब प्रोफाइल और हर महीने की कमाई देखती है। अगर सब कुछ अच्छा रहा तभी आपको लोन मिल पाता है।
- सबसे ज्यादा लोन Dhani App देता है जो 15 लाख तक का है। उसके बाद दूसरी एप्प्स भी 10 हजार से 10 लाख तक का लोन देते है।
- ब्याज की बात करे तो यह कंपनी आपसे अच्छा खासा ब्याज वसूल करती है। जो 9% से 12% के बिच में हो सकता है। लोन की पूरी राशि को 6 महीने से लेकर 3 साल तक में पूरा करना होता है।
- कंपनी पैसे कमाने के लिए हर तरह का लोन प्रदान करती है। जैसे की Business loan, Car Loan, Personal Loan वगेरा।
- यह लोन पूरी तरह से प्राइवेट कंपनी द्वारा दिया जाता है। जिसमे कोई भी सब्सिडी या सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता।
- में यही कहुगा की आपकी या आपके परिवार में किसी की Financial Stability अच्छी है तो ही इस तरह का लोन लीजिये। अन्यथा इसे पूरा करना मुश्किल हो जायेगा और कंपनी परेशान करती रहेगी।
5 Best Kutir Udyog Ideas 10 हजार से 10 लाख कमाये
दूकान के लिए बैंक से लोन कैसे ले Business Loan From Bank
अगर आप दूकान के लिए लोन लेना चाहते है या ऑफलाइन बिज़नेस लोन लेना चाहते है। तो वह बैंक द्वारा मिल जायेगा। जिसमे प्राइवेट बैंक और गवर्नमेंट बैंक से लोन लिया जा सकता है। आप चाहे तो सरकारी योजना के साथ सब्सिडी वाला लोन भी उठा सकते है। आगे बढ़ने से पहले एक बार आप सब्सिडी की पूरी जानकारी पोस्ट पढ़ लीजिये।
मेरी जानकारी के अनुसार सबसे best loan Mudra Yojna है। जिसमे आपको सरकार द्वारा अनेक लाभ मिल जाते है और इसे भरना भी आसान होता है। लोन लेने में आपको समय लग सकता है लेकिन यही लोन व्यवसाय के लिए सबसे आसान है। Mudra Yojana में आपको Small Business के लिए 3 तरह के लोन मिल जायेगे।
- Shishu - 50 हजार तक
- Kishor - 50 हजार से 5 लाख तक
- Tarun - 5 लाख से 10 लाख तक
Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी बैंक में जाना है जिसमे आपका बैंक अकाउंट हो। और वहा से पता लगाना है की क्या बैंक Mudra Yojana Loan प्रदान करता है। अगर करता होगा तो आपको लोन के लिए आवेदन की पूरी जानकारी दी जाएगी।
फिर आप अच्छे से अपना Business Plan तैयार करे और bank manager को प्लान समझाये। अगर आपके इरादे और बिज़नेस प्लान मैनेजर को सही लगा तो आपको लोन लेने की पूरी प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट बता देगा।
बैंक से लोन लेना चाहिये के नहीं और फायदे
- बैंक से लोन लेने में समय जरूर लगता है लेकिन Instant Loan के मुकाबले इसके कही फायदे है। सबसे बड़ा फायदा तो यही है की इसमें सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलता है। और यह लोन को 5 साल तक आराम से भरा जा सकता है।
- ऑनलाइन के मुकाबले इसके Interest Rate भी कम होते है। और इसमें भी अगर आपको सब्सिडी का लाभ मिल गया तो कम से कम लोन भुगतान करना पड़ेगा। Mudra Yojana को अच्छी तरह से समझने के लिए एक बार Mudra Website पर दी गयी जानकारी को अच्छे से पढ़ लीजिये।
- जो व्यक्ति 20-25 साल का है और महीने के 20-25 हजार नहीं कमा पता। उसका Bank Financial Record ज्यादा अच्छा कैसे हो सकता है? और ऐसे व्यक्ति को लोन चाहिए तो मुद्रा योजना श्रेष्ट है।
- यह योजना ख़ास कर जवान बेरोजगार लोगो को व्यवसाय में बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। अगर आपका बिज़नेस प्लान और कॉन्सेप्ट अच्छा है पर जेब में पैसे नहीं है। तो सपने पुरे करने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं।
लघु उद्योग लिस्ट और स्मार्ट बिज़नेस आईडिया
मैंने बिज़नेस लोन कैसे और कोनसा लिया
- आज से 2 साल पहले मेर पास बहुत से Business Ideas थे, पर उन्हें हक़ीक़त में बदलने के लिए जेब में पैसे नहीं थे। घर से पैसे देने के लिए मना कर दिया था और मेरे कोई दोस्त इतने अमीर नहीं थे के उनसे पैसे ले सकू।
- मुझे पानीपुरी शॉप का एक प्रोफेशनल बिज़नेस करना था जिसमे कम से कम 20 से 40 हजार का इन्वेस्टमेंट करना जरुरी था। पूरा बिज़नेस प्लान मेरे पास तैयार था केवल पैसो की कमी थी।
- पैसो के लिए मैंने बैंक से लोन लेना का सोचा और इंटरनेट की दुनिया में गहरा रिसर्च किया। रिसर्च द्वारा मुझे Mudra Yojana Loan अपने लिए बेस्ट लगा। फिर में अपने बैंक गया (Bank Of Baroda) और वहा मुद्रा योजना के बारे में पूछा।
- मैनेजर ने मुझसे कहा अपना बिज़नेस प्लान बताओ, मैंने उन्हें पेपर पर पूरा बिज़नेस प्लान समझाया और यह भी बताया की में कैसे बैंक को पैसे लौटा दुगा। जिसमे प्लान के अनुसार मुझे 30 हजार का लोन चाहिए था और 12 महीने में लौटाने को कहा।
- मैनेजर को प्लान सही लगा और करीब 40-50 दिन तक लोन की प्रकिर्या चलने के बाद मुझे लोन प्राप्त हो गया।
आशा करता हु दी गयी जानकारी द्वारा आपको बिज़नेस लोन कैसे ले समझ आ गया होगा। पोस्ट को शेयर और ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।
टिप्पणियाँ(0)