Ethical Hacker कैसे बने 1 लाख महीने के कमाये

यह पोस्ट में सिर्फ Ethical Hacking में करियर बनाने के बारे में बताया जायेगा। अगर आप इस फील्ड में नए है या हमारा हैकिंग पोस्ट पहली बार पढ़ रहे है तो सबसे पहले आपको हैकिंग बेसिक पोस्ट पढ़ लेनी चाहिए। हैकिंग क्या है पोस्ट में हैकिंग की पूरी जानकारी बताई गयी है। और हैकर कैसे बने पोस्ट में हैकर के हर प्रकार के बारे में बताया गया है। आशा करता हु आप वह दो बेसिक पोस्ट को पढ़ने के बाद ही यह आगे की जानकारी पढ़ रहे है। Ethical Hacker कैसे बने 1 लाख महीने के कमाये।

Ethical Hacker बने और महीने के 1 लाख कमाये

तो दोस्तों सही तरह से हैकिंग करने पर आप लोगो की मदद करते है और साइबर सिक्योरिटी को भी मजबूत बनाते है। जिस वजह से आपको हैकिंग फील्ड में एक अच्छी Government Job या प्राइवेट कंपनी की जॉब प्राप्त हो सकती है। इस तरह की जॉब में Google और Microsoft जैसी कंपनी अपने हैकर्स को महीने के 1 लाख से ज्यादा का पगार देती है। एक तरह से यह साइबर सुरक्षा का पूरा प्रोग्रामिंग काम है जिसके लिए कोई भी आपको अच्छे पैसे देने के लिए तैयार हो जायेगा।

Ethical Hacker कैसे बने 1 लाख महीने के कमाये Career In Ethical Hacking

अब पहले जैसा नहीं रहा की आप कुछ गिनी चुनी फील्ड में ही अपना करियर बना पाए। अब तो आप बहुत तरह की फील्ड में करियर बना सकते है। आज मोबाइल चलाने वालो की और internet user की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी बढ़ती संख्या के साथ Cyber Security का काम भी बढ़ता जा रहा है और बड़ी बड़ी टेक कंपनी में जॉब की संभावना आ रही है। इस बढ़ते क्षेत्र में अगर आप हैकिंग का काम करने में इंट्रेस्ट रखते है तो Ethical Hacker बन कर महीने के लाखो रुपये आराम से कमा सकते है। तो आइये जान लेते है Career In Ethical Hacking में करना क्या है।

(1) हैकिंग क्या है या हैकर क्या है

  • वैसे तो आपने बेसिक हैकिंग पोस्ट में समझ लिया होगा की हैकिंग क्या है। लेकिन फिर भी एक बार पोस्ट को आगे बढ़ाने से पहले बता दू की। हैकर उसे कहा जाता है जो programming language के कामो में एक्सपर्ट होता है। और अपने इसी नॉलेज के आधार पर वो इंटरनेट पर रहे किसी भी सॉफ्टवेयर, एप्प, वेबसाइट या प्रोग्राम में कमिया निकाल सकता है। फिर वो उन कमियों को चाहे तो सुधार सकता है या फिर अपने फायदे के लिए उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।
  • ब्लैक हैट हैकर बुरे कामो को अंजाम देते है, जब की उनकी विरुद्ध वाइट हैट हैकर सिक्योरिटी को बढ़ाते है और इंटरनेट पर एक ऑनलाइन पुलिस की तरह काम करते है। ऑनलाइन cyber world में programming techniques द्वारा जो पूरा खेल चल रहा होता है उसे हैकिंग कहा जाता है। और खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को हैकर कहा जाता है। अब आप पर निर्भर करता है की आपको किस प्रकार का हैकर बनना है।

Programming Language क्या है और कैसे सीखे

(2) Ethical Hacking के लिए Qualification

  • अगर आप ब्लैक हैट हैकर बनने का सोच रहे है तो में आपके सपोर्ट में नहीं हूँ। पर यदि आप आप वाइट हैट हैकर बन कर अच्छा काम करना चाहते है तो पूरी जानकारी देने के लिए तैयार हु। वाइट हैट हैकर बनने के लिए आपको Ethical Hacking का कोर्स करना पड़ता है। जिसमे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट अटैक, साइबर सिक्योरिटी जैसे सभी विषयो के बारे में गहराई से सिखाया जाता है। अब इतना कुछ Technical skill सीखना है तो आपके पास कुक जरुरी बेसिक नॉलेज भी होना चाहिए।
  • हैकिंग सिखने के लिए कोई qualification की जरुरत नहीं होती। लेकिन आपको अच्छी तरह से इंग्लिश लैंग्वेज आनी चाहिए और कंप्यूटर का भी अच्छा नॉलेज होना चाहिए। अगर ये 2 चीज़ आपके पास है तो Ethical Hacking में आपका स्वागत है। यह सब इस लिए जरुरी है क्यों की आगे आप जो भी बुक्स या प्रैक्टिकल से सिखने वाले हो वो सब इंग्लिश में आएगा और सब प्रैक्टिस कंप्यूटर पर करनी होती है। तो मेरे जिन भाइयो की इंग्लिश में प्रॉब्लम है वो लोग 100% इंग्लिश कैसे सीखे पोस्ट को पढ़ कर अपनी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते है।

(3) Ethical Hacker कैसे बने Hacking In Hindi

  • दोस्तों एथिकल हैकर कैसे बने यह सवाल पर 2 जवाब है। पहला आप अपनी सिटी में कोई अच्छा सा computer institute ढूंढ लीजिये जो ethical hacking का कोर्स करवाता हो। या फिर आप गूगल पर थोड़ा रिसर्च कर के किसी Genuine Website से एथिकल हैकिंग का Paid Course कर सकते है। दूसरा ऑप्शन यह है की आप घर बैठे अपने ही कंप्यूटर पर सब कुछ खुद से सीखे। अगर आप सब कुछ इंटरनेट द्वारा खुद से सीखना शुरू करते है तो आपको कोर्स की महंगी फीस नहीं देनी पड़ेगी।
  • मैंने भी बिना किसी Hacking Course के सब इंटरनेट रिसर्च, बुक्स और यूट्यूब वीडियोस द्वारा सीखा है। इसके लिए आप में एक पैशन होना चाहिए की मुझे किसी भी तरह से बस हैकिंग को सीखना है। हैकिंग कोर्स में बुक्स द्वारा पढ़ाया जाता है जिसके 20 से 50 हजार तक वसूल कर लिए जाते है। आप ऐसी ही बुक्स को खुद ऑनलाइन ऑर्डर कर के 1 से 3 हजार रुपये में अपनी हैकिंग की पढाई कर सकते हो। यहाँ पढ़े Best Hacking Books !

(4) Career In Ethical Hacking And Hackers Salary

  • दोस्तों अगर आपने सोच ही लिया है की बस अब तो Ethical Hacking में ही अपना करियर बनाना है। तो सबसे पहले थोड़े पैसे इन्वेस्ट कर के Hacking Books आर्डर करे और पढ़िए। अगर बुक्स समझ आती है और हैकिंग की पढाई करने में मज़ा आता है तो आप खुद तय कर लोगे की अब आगे खुद से सीखना है या कोई कोर्स ज्वाइन करना है। आप डायरेक्ट hacking course में पैसे इन्वेस्ट मत कर देना। पहले Minimum Investment में बुक्स लाइए उसे पढ़े, फिर इंट्रेस्ट आता है तो ही आगे बढे वरना रहने दीजिये।
  • अगर आप Expert Ethical Hacker बन जाते है तो बड़ी बड़ी कम्पनीज आपको हायर करने के लिए तैयार होगी। इसलिए इसमें फ्यूचर और करियर स्कोप तो है। Hackers Salary In India की बात करे तो डिपेंड करता है आप किस तरह के किस लेवल के हैकर हो और कहा काम कर रहे है। फिर भी नोर्मली एक हैकर को 30 हजार से 5 लाख तक एक महीने की सैलरी मिल जाती है। ज्यादा जानकारी के लिए आपको 10 Best High Paid Indian Hacker की पोस्ट पढ़नी चाहिए।

दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने बहुत कम शब्दों में ज्यादा जानकारी देने की कोशिश की है। क्यों की Hacking Series में हमने पहले से हैकिंग के बारे में बहुत कुछ बता रखा है। पोस्ट अच्छा लगा है तो शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo